IRCTC Free Food: अगर आप भी अक्सर भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करते हैं तो आपको भी यह खबर सुनकर खुशी होगी। ट्रेन से यात्रा करने वाले करोड़ों रेल के यात्रियों को IRCTC से Free Food मिल सकता है।
जी हां, यदि आप अभी भी रेलवे के इस Rule को नहीं जानते हैं तो आपके लिए Important है कि आप इसके बारे में सारी डिटेल्स कर लें।
यात्रियों को नहीं है इन सुविधाओं की जानकारी (IRCTC Free Food)
Indian Railways की ओर से Passangers को कई तरह की Facilities दी जाती हैं. इनमें से एक यह है कि आपको खाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे। कई बार यात्रियों को रेलवे की इन सुविधाओं की जानकारी नहीं होती है।
ऐसे में आप उन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस स्थिति में आपको रेलवे की ओर से मुफ्त भोजन मिल सकता है?
ये हैं रेलवे की खास सुविधा जिस पर हैं आपका अधिकार
अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी की तरफ से खाने-पीने के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक और पानी की भी मुफ्त सुविधा मिलेगी। लेकिन ऐसा तभी होगा जब आपकी ट्रेन लेट चल रही हो। ट्रेन के लेट होने पर ऐसी सुविधा का आनंद लेना आपका अधिकार है।
रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन के लेट होने पर Passengers को IRCTC की Catering Policy के तहत breakfast और हल्का भोजन दिया जाता है.
इन ट्रेनों का लाभ यात्री उठा सकते हैं
आईआरसीटीसी के नियम के मुताबिक अगर ट्रेन दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को फ्री मील की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को ही दी जाती है।
यानी शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर काफी उपयोगी साबित हो सकती है. आपको बता दें कि ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते में चाय/कॉफी और बिस्कुट मिलते हैं।
शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (भूरा/सफेद), एक बटर चिपोटल होता है। इसके अलावा दोपहर में ट्रेन लेट होने पर रोटी, दाल-सब्जी आदि बिना पैसे दिए देने का प्रावधान है. कभी-कभी दोपहर के भोजन के समय भी पूरियां दी जाती हैं।
जरूर पढ़े: क्या आपने सोचा है? फ्लश में होता है एक छोटा और एक बड़ा बटन, जानिएं इसका लॉजिक
इस तरह की Online गर्लफ्रेंड से रहें सावधान! पहले Video Call पर उतारेगी कपड़े, फिर करेगी आपको…