Indian Railways Update: अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो यह आपके लिए खुशी की खबर है अगर आप ट्रेन में लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप रात में सफर करने वाले हैं जानकारी के लिए बता दें कि रात में सफर करने वाले नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है कई बार देखा जाता है कि रात में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिया है।
क्या है नया नियम:Indian Railways Update
आपको बता दें कि कई बार सफर के दौरान देखा जाता है कि लोग रात में सफर करने वाले जोर-जोर से फोन पर बात और इसके बाद मुवी गाने आदि चलाते हैं। जिस कारण से लोगों को काफी डिस्टर्ब होता है। तो इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे ने खाल तरह की सुविधा दी है।
लगेगा जुर्माना:
रेलवे ने बताया है कि यदि रात के समय कोई भी फोन या मूवी और गाने चलाएंगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। रात में सोते समय डिब्बे से अंदर और बाहर शोर करना, तेज आवाज में गाना आदि तरह की हरकत करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
ईयरफोन लगाकर देखे मूवी:
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, आप ईयर को लगाकर गाने सुन सकते हैं और मूवी देख सकते हैं। यदि ईयरफोन के बिना कोई भी ऐसी हरकत नही कर सकेगा। रेलवे यह नियम इसलिए लेकर आया है जिससे कि यात्री बिना किसी पारेशानी के सफर कर सकें।
TTE भी नही उठा सकेगा:
कई बार देखा जाता है कि TTE रात में आकर टिकट या फिर कोई भी आईडी चेक नही कर सकता है जानकारी के लिए बता दें कि रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक TTE आपको डिस्टर्ब नही कर सकता है। केवल सुबह 6 से रात के 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन कर सकता है।
रेलवे की गाइडलाइन के मुताबिक TTE रात को सोते समय आपकी टिकट या फिर आईडी को चेक नही कर सकता है। जबकि यह नियम रात के 10 बजे के बाद ही लागू होता है। अगर 10 बजे के बाद आप ट्रेन में सफर के लिए निकलते हैं तो टिकट और आईडू जरुर चेक करानी है।
जरुर पढ़े:- आज ही शुरु करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख रुपये तक की बंपर कमाई, सरकार देगी 90 फीसदी की मदद
आप घर में रख सकते है केवल इतना Cash, नियम तुरंत जान लीजिए, नहीं तो कभी भी पड़ सकती है Income Tax Raid
ठंड में बाइक पर चलने का सस्ता और देशी जुगाड़, केवल 2 रुपये के खर्च पर नही लगेगी सर्दी
अब दुकानदार नही बेच पाएगा Fake Smartphones, सरकार ने लागू किया ये नया नियम