Indore News: गरीब और भूखा होने का झांसा देकर 56 दुकान क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के सोने के गहने लूटने वाले बदमाशों ने उसी की तर्ज पर जेल रोड स्थित एक महिला के साथ घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने नाश्ता करते समय पानी में नशीला पदार्थ पिया और चेन-अंगूठी व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए।
एक ही दिन में हुई दो घटनाओं में उपस्थिति के आधार पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में बदमाशों की फुटेज खंगाल रही है. एमजी रोड थाना पुलिस के अनुसार 21 जनवरी की शाम साढ़े 5 बजे पेनजॉन कॉलोनी बाणगंगा निवासी 60 वर्षीय शारदा शर्मा के साथ जेल रोड चौराहा विजय ब्रदर्स के साथ ठगी की घटना हुई.
थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव के मुताबिक महिला ने बताया कि वह जेल रोड इलाके में अपने एक परिचित के साथ खरीदारी करने पहुंची थी. करीब 15 साल का एक लड़का उसके पास आया और बोला कि मां बहुत भूख लगी है, कुछ खिला दो।
इस पर महिला ने नाश्ते के 100 रुपए दे दिए। इसके बाद करीब 25 साल का एक युवक भी वहां आ गया। आरोपी नाश्ते के साथ पानी की बोतल भी लाया था। इसी दौरान युवक ने खुद को जरूरतमंद बताकर महिला और उसके परिचित को उलझा लिया और पानी पिला दिया.
युवक ने दो हजार रुपये के नोटों की एक गड्डी निकाली और दिखाया कि उसे गहनों की जरूरत है (इस गड्डी में ऊपर सिर्फ एक असली नोट था, बाकी कागज के टुकड़े थे)। शिकायतकर्ता के मुताबिक पानी पीने के बाद अचानक उसे चक्कर आने लगा। इसी बीच आरोपी ने उसकी सोने की चेन, दो अंगूठियां और मंगलसूत्र चुरा लिया और वहां से गायब हो गया।
गौरतलब है कि इस घटना से पूर्व 21 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 दुकान में विकास नगर निवासी हीरा बाई वारसा (55) निवासी फरियादी से भी दो बदमाशों ने ठगी की थी और जेवरात उड़ा ले गये थे.
जरूर पढ़े: बड़ी खबर: Cheteshwar Pujara अचानक टीम से हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले क्यों लिया ये बड़ा फैसला
Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार, तेज हवा कराएगी सर्दी का अहसास