IRCTC Dakshin Bharat Tour Package: IRCTC पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई यात्रा और AC ट्रेनों के माध्यम से कई टूर पैकेज चला रहा है, वहीं दूसरी ओर निम्न वर्ग के लोगों को पर्यटन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सस्ते टूर पैकेज भी लॉन्च कर रहा है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए IRCTC Dakshin Bharat Tour Package बेहद कम खर्च में शुरू कर रहा है।
यह पैकेज 14 नवंबर 2022 से शुरू होगा, जो 22 नवंबर 2022 तक चलेगा। 9 दिन 8 रात के इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति को 17,640 रुपये देने होंगे। खास बात यह है कि इस यात्रा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा EMI के लिए मात्र 615 रुपये प्रति माह की व्यवस्था भी की गई है। ताकि निम्न आयु वर्ग और अन्य आयु वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
IRCTC Dakshin Bharat Tour Package दक्षिण भारत के इन का होगा भ्रमण
इसके पैकेज के तहत रामेश्वरम मदुरै मल्लिकार्जुन और तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे। इस ट्रेन में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई से बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी।
मिलेगी ये सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, बसों से स्थानीय यात्रा और धर्मशालाओं में आवास शामिल हैं।
ऐसे करें बुकिंग
IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बुकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक व्यक्ति IRCTC कार्यालय कानपुर और पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं।
या IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
- गोरखपुर-8595924320/8595924273
- लखनऊ-8287930902/8287930916/8287930909/8287930915
जरूर देखें: इस दिवाली कलरफुल रोशनी से जगमगा उठेगा आपका पूरा घर, ये प्रोजेक्टर लाइट घर में लगाएगा चार चांद
4 लाख साल पहले कैसे दिखते थे इंसान के पूर्वज निएंडरथल, पहली तस्वीर आई सामने, ऐसे तैयार की गई फोटो