IRCTC ने लखनऊ से हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून की यात्रा के लिए एक स्पेशल IRCTC Tour Package शुरू किया है। इस दौरान यात्री फ्लाइट से जाएंगे और तीन सितारा होटल में ठहरेंगे। आइए जानते हैं क्या है इस टूर पैकेज की खासियत?
अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप कम पैसे में एक नहीं बल्कि कई मशहूर पर्यटन स्थल देखना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बहुत ही अच्छा IRCTC Tour Package लेकर आया है।
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) मसूरी और देहरादून के साथ-साथ लखनऊ से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह यात्रा अगले महीने 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी, जो चार रात और पांच दिन की है।
इसके तहत यात्रियों के लिए लखनऊ से देहरादून फ्लाइट से आने-जाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं, यात्रियों को उनके ठहरने की जगहों तक ले जाने के लिए कैब भी मुहैया कराई जाएगी।
देहरादून में तपेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्प्टी फॉल के साथ देव भूमि, वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, मसूरी मॉल रोड। देहरादून में सहस्त्रधारा, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और राम झूला, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और हर की पौड़ी की यात्रा कराई जाएगी।
जानिए कितना होगा इस IRCTC Tour Package का किराया?
IRCTC के लखनऊ कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के एक साथ रहने पर इस IRCTC Tour Package की कुल लागत प्रति व्यक्ति 25 हजार 500 रुपये है।
दो व्यक्तियों के एक साथ रहने के पैकेज की लागत प्रति व्यक्ति 26800 रुपये है। एक व्यक्ति के ठहरने के पैकेज की कुल लागत 34000 रुपये प्रति व्यक्ति है।
माता-पिता के साथ रहने के लिए प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 22 हजार 200 रुपये (बिस्तर सहित) तथा 20600 रुपये (बिना बिस्तर) प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें बुकिंग
इस IRCTC Tour Package के लिए बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ और कानपुर स्थित IRCTC कार्यालयों में जाकर की जा सकती है।
इसके अलावा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8287930930, 8287930927 (कानपुर) और 8287930922 (लखनऊ) पर संपर्क किया जा सकता हैं।
अगर नहीं चाहते हैं किसी भी तरह की परेशानी, तो कार ले जाने से पहले जरुर कर लें ये काम!