IRCTC Vaishno Devi Tour Package: जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। परिवार के साथ यहां जाने का अपना अलग ही मजा है। यहां के सफर को आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने शानदार IRCTC Vaishno Devi Tour Package शुरू किया है।
इस पैकेज में आपके यात्रा टिकट, रहने की जगह और खाने-पीने की सभी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके साथ ही रेलवे की ओर से कई सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी। ऐसे में अगर आप इस पैकेज को चुनते हैं तो आप बाकी सभी परेशानियों से बचे रहेंगे और सफर का लुत्फ उठा पाएंगे।
तो आइए आपको बताते हैं कि इस पैकेज में ऐसा क्या है जो इसे खास और काम का बनाता है।
IRCTC Vaishno Devi Tour Package: टूर पैकेज में शामिल सुविधाएं
इस टूर पैकेज के तहत आप मात्र 8300 रुपये में माता वैष्णो देवी मंदिर और आसपास के मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी पूर्व वाराणसी है। यात्रियों को ट्रेन संख्या 12237/12238 से यात्रा करनी होगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी और इस पैकेज के तहत आपका टिकट थर्ड एसी में बुक होगा।
इस ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट वाराणसी रखा गया है, लेकिन जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ में भी डिबोर्डिंग प्वाइंट रखा गया है। इस पैकेज में आपको भारतीय रेलवे द्वारा आवास, कैब सुविधा और होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को यात्रा के दौरान 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर दिए जाएंगे।
जानिए पैकेज की कीमत
इस IRCTC Vaishno Devi Tour Package के तहत एक व्यक्ति के लिए टिकट बुक कराने पर 14,270 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि दो लोगों के साथ बुकिंग करने पर यह प्रति व्यक्ति 9285 रुपये पर आ जाएगा। तीन लोगों के एक साथ यात्रा करने की स्थिति में प्रति व्यक्ति 8375 रुपए चार्ज देना होगा।
इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 7275 रुपये और बिना बिस्तर वाले यात्री के लिए 6780 रुपये देने होंगे। पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधा के अतिरिक्त यदि आप किसी और फैसिलिटी का उपयोग करते हैं तो आपको अतिरिक्त रुपया देना होगा.
जरूर पढ़े: Taj Mahal in Bhopal: क्या आपने भी देखा हैं भोपाल का ताजमहल? बेहद ज्यादा रोचक है इसका पूरा इतिहास