Jhabua News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर मे आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनषीप मे शासकीय आदर्श कॉलेज झाबुआ के दल ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में झाबुआ कालेज से उन्नति मकवाना ने गोल्ड मेडल, मीना निनामा ने सिल्वर एवं स्वीटी भूरिया ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
इन बेटियों को प्रोत्साहित महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कोमल बारिया ने किया। खेल इतिहास मे पहली बार इन बेटियों ने वेटलिफ्टिंग मे चैंपियनशीप में झाबुआ का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटी उन्नति मकवाना का चयन आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशीप के लिए हुआ है।
पहली बार झाबुआ की बेटी वेटलिफ्टिंग में ऑल इंडिया में खेलेगी। इस दौरान इंदौर मे आयोजित बॉडी फिटनेस मे मेडल जीतने वाले खिलाडी गुलाबसिंह गुंडिया, राकेश चैहान एवं सागर यादव का भी व्यायाम शाला मे परंपरागत सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़े:
कानपुर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर की रीवां में डांस के दौरान मौत
Nokia ने लॉन्च किया काफी तगड़ा Smartphone! कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये, दिए हैं धांसू बैटरी और कैमरा