खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 8 तहसीलदारों को जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र

शिवराज सिंह वर्मा

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एनपीसीआई, ई-केवायसी, एफआरए तथा एल-लिकिंग आधार अनुसार इग्लिश नाम सुधार व वेब जीआईएस नक्शा पखवाड़ा, डाटा परिमार्जन तथा कृषि संगणना के कार्य लंबित होने पर 8 तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।

कार्य में रूचि न रखते हुए लापरवाही बरतने पर कलेक्टर वर्मा ने खरगोन तहसीलदार, बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद, भीकनगांव, झिरन्या तथा भगवानपुरा तहसीलदार को सूचना पत्र जारी किए है।

जबकि कलेक्टर शिवराज वर्मा द्वारा प्रति सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में इन्हीं बिन्दुओं पर निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी कार्य में प्रगति नहीं लाई गई है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तहसीलदारों को तीन दिनों में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए।

ताज़ा अपडेट्स: कलेक्टर ने बड़वाह जनपद का किया भ्रमण, सीएम जनसेवा अभियान से पहले कलेक्टर ने किसानों से हुए रूबरू

Omkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया

पिछला लेखकलेक्टर ने बड़वाह जनपद का किया भ्रमण, सीएम जनसेवा अभियान से पहले कलेक्टर ने किसानों से हुए रूबरू
अगला लेखसीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वाले पर हुई एफआईआर
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।