LIC Lapsed Policy Revival: एलआईसी (LIC) जानी-मानी बीमा कंपनी है और अपने ग्राहकों को लिए खास बेस्ट एलआईसी लाता है। वहीं एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेजर आई है। दरअसल LIC ने अपने ग्राहकों को बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा शरू करने की सुविधा दी है।
इसमें ग्राहक अपनी पॉलिसी को दोबारा शुरू कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3 फीसदी की छूट भी मिलेगी। बता दें कि LIC ने हाल ही में स्पेशल रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है। दरअसल होता यह है कि जो जैसी पॉलिसी लेता है उसे उसी के अनुसार प्रीमियम भरना होता है।
कई बार डे तिथि पर प्रीमियम न देने पर पॉलिसी बंद हो जाती है। ऐसे में ग्राहक इंट्रेस्ट के साथ प्रीमियम भर कर पॉलिसी को रिवाइव कर सकता है। पॉलिसी ने अपने ग्राहकों के लिए लैप्सड पॉलिसी रिवाइवल स्कीम निकाली है।
LIC Lapsed Policy Revival के लिए देनी होगी लेट फीस
LIC लैप्स पॉलिसी रिवाइवल स्कीम यानि अपनी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए लेट फीस लगेगी। हालांकि इस लेट फीस पर 30% की छूट मिलेगी। वैसे लेट फीस की फीसदी छूट पॉलिसी के प्रकार और कस्टमर के LIC प्रीमियम अमाउंट पर डिपेंड करता है। यह स्कीम जनवरी 2021 में शुरू गई थी।
बता दें कि हाल ही में पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए LIC ने एक ट्वीट किया, जिसमें LIC ने कहा कि, आप अपनी बंद पड़ी LIC पॉलिसी को लेट फीस देकर दोबारा शुरू कर सकते हैं। देखा जाए तो LIC ऐसे पॉलिसी होल्डर्स को खास मौका दे रहा है,
जिनकी पॉलिसी प्रीमियम समय पर न भरने पर बंद हो गई है। हालांकि LIC ने 1 फरवरी 2023 से 24 मार्च 2023 के बीच डेट लाइन भी रखी है।
कितनी लगेगी फीस
LIC कुल प्रीमियम 1 लाख तक पर 25 फीसदी की छूट दे रहा है। इसमें आपको 2500 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं 100001 रुपये से 300000 रुपये तक के प्रीमियम पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 3 लाख से ज्यादा के प्रीमियम पर 30 फीसदी छूट के साथ 3500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
इस पॉलिसी में नहीं मिलेगा ये फायदा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाई रिस्क प्लान जैसे टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज को LIC के इस रिवाइवल कैंपेन का फायदा नहीं मिलेगा। इसका फायदा ऐसी पॉलिसी को मिलेगा, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका टर्म पूरा नहीं हुआ है, ऐसी पॉलिसी को कैंपेन में शामिल किया गया है।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट बदली, अब 6 फरवरी को नहीं…यहां देखिए नया अपडेट
श्रीराम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुबह 10 बजे तक बम से उड़ाने का बताया समय