LIC Policy: एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसपर लाखों-करोड़ों लोग भरोसा करते हैं और इसकी पॉलिसी में निवेश करते हैं। एलआईसी (LIC) भी अपने भरोसे को बरकरार रखने के लिए नई-नई बीमा पॉलिसी लाती रहती है। देखा जाए तो LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है। सुरक्षा और अच्छे रिटर्न के लिहाज से LIC की स्कीम काफी बेहतरीन हैं।
ऐसे ही LIC की एक बेहतरीन बीमा पॉलिसी जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana) है। इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त रकम मिलती है। अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाती है।
नॉन-लिंक्ड LIC Policy
LIC की यह पॉलिसी नॉन-लिंक्ड योजना है। एक तरह से कहें तो यह पॉलिसी शेयर बाजार पर निर्भर नहीं रहती है। इस कारण से इसे काफी सुरक्षित माना जाता है। अब अगर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर मोटी रकम जमा कर सकते हैं। अगर आप 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी लेते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये से ज्यादा रकम मिलेगी।
हर साल भरना होगा इतना प्रीमियम
अगर आपको इस पॉलिसी के तहत 54 लाख रुपये की रकम पानी है तो आपको 25 साल की अवधि वाली पॉलिसी लेनी होगी। इसमें आपको 20 लाख रुपये की रकमबीमा के लिए चुननी होगी। ऐसे में आपको हर साल 92,400 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करने होंगे। LIC जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 59 साल होनी चाहिए।
वैसे हर साल 92,400 रुपये प्रीमियम को महीने के हिसाब से देखें तो आपको महीने में 7,700 रुपये और हरदिन के हिसाब से 253 रुपये निवेश करना होगा। इसके बाद जब आपकी जीवन लाभ पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी। इससे आपको 54.50 लाख रुपये मिलेंगे।
उम्र सीमा
LIC के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 21 साल का पॉलिसी टर्म चुनता है तो पॉलिसी लेते समय उसकी उम्र 54 साल से कम होनी चाहिए और 25 साल का टर्म प्लान चुनता तो उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए। इसमें पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका लाभ मिलेगा। बीमा कंपनी की तरफ से नॉमिनी को बोनस के साथ-साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी दिया जाता है। पॉलिसीधारक इस प्लान के तहत लोन भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- TVS ने बाजार में उतारा धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे जबरदस्त रेंज और फीचर्स
Crude Oil उत्पादक OPEC+ देशों का बड़ा फैसला, क्या भारत में गिरने वाला है Petrol-Diesel का भाव?