LML Electric Two Wheeler: मौजूदा समय में ऑटो बाजार में नए-नए और अपडेटेड वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इनमें कई कंपनियां अपने नए और पुराने वाहन को अपडेट को लॉन्च कर रही हैं। अब ऐसे ही एलएमएल भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और साईकिल के साथ वापसी कर रहे हैं। एलएमएल कंपनी इलेक्ट्रिक साईकिल सेगमेंट में ओरियन इलेक्ट्रिक साईकिल और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर और एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी हो रही है।
LML Electric Two Wheeler डिटेल
Electric Bike
अब LML की इलेक्ट्रिक बाइक एलएमएल मूनशॉट की बात करें यह काफी यूनिक डिजाइन के साथ बाजार में दस्तक देगी। यह केटीएम की तरह ही होगी। इसमें एलईडी हेडलैंप, फ्रंट बीक, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हैंडलबार, बेंच स्टाइल सीट जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसी के साथ कंपनी ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक थ्रॉटल ओनली और पेडल असिस्ट जैसे राइडिंग मोड के साथ पेश की जा सकती है। यह यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स के साथ ही मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, मूनशॉट को स्पैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी के साथ करेगी।
Electric Scooter
वहीं अब एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो यह मैक्सी स्टाइल में देखने को मिलेगा। यह काफी धांसू डिजाइन और लुक में देखने को मिलेगा। कंपनी इसमें एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, जबरजस्त साइड पैनल और बेहतरीन डिजाइन का टेललैंप देगी।
इसके आलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नैविगेशन समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसे स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा। इसकी रेंज और स्पीड काफी जबरजस्त होगी।
जरूर पढ़ें- सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, इतने रुपये की आई कमी, फटाफट जानें अपने शहर का भाव
नए और धांसू फीचर्स के साथ बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहा है Pixel 7 Pro, कीमत है कम बैटरी में जबरजस्त