Flipkart Discount on Refrigerator: गर्मियों के मौसम की तुलना में सर्दी में फ्रिज की जरुरत कम होती है। लेकिन आप सर्दियों में फ्रिज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह गर्मीयों की तुलना में आपको काफी कम पैसे में मिल सकता है। बिल्कुल सही सुना आपने, हर चीज का एक सीजन होता है, और सीजन पर खरीदने पर उसकी कीमतें आसमान छूने लगती है।
वहीं आप बिना सीजन के खरीदने जाते हैं तो कंपनियां उस पर डिस्काउंट देती हैं। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर पुराने फ्रिज को देकर काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। जबकि ध्यान देने वाली बात है कि एक्सचेंज ऑफर में इसका लाभ तभी मिलता है,जब एक्सचेंज में सही मॉडल का दिया जाता है।
इसके लिए आप पिन कोड को भरकर मॉडल को जांच सकते हैं। अगर आप भी कुछ इसी तरह सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद रेफ्रिजरेटर के बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।
Flipkart Discount on Refrigerator:
Whirlpool 190 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator
आपको बता दें कि Whirlpool का 190L का डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 4 स्टार रेफ्रिजरेटर फ्लिपकार्ट पर 20,850 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन 30 फीसदी के डिस्काउंट के बाद इसे आप 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक और यूपीआई ट्रांजक्शन करने पर 5 फीसदी यानि कि 500 रुपये की सेविंग हो सकती है।
वहीं Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है। जब आप एक्सचेंज ऑफर के लिए फ्रिज को बदलते हैं तो 12 हजार रुपये की सेविंग होती है। एक्सचेंज ऑफर के लिए मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।
एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करने के बाद इस फ्रिज की कीमत 2,490 रुपये तक हो सकती है। कंपनी इस फ्रिज में 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 9 साल की वारंटी देती है।
Samsung 192 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator
Samsung का ये फ्रिज 192 लीटर का है जो कि डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रिजरेटर है। इसकी कीमत 14,790 रुपये है। वहीं इसकी असली कीमत की बात करें तो 16,990 रुपये है। इसमें आपको 12 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
एक्सचेंज ऑफर में 12,000रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करते हैं तो इस फ्रिज की कीमत 2,790 रुपये तक हो जाती है। कंपनी इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी प्रदान करती है।
Haier 195 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator
Haier का यह फ्रिज 195L का है। यह डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 4 स्टार रेटिंग फ्रिज है। इस फ्रिज में 20 फीसदी की छूट के बाद 14,690 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी असली कीमत 18,400 रुपये है। बैंक ऑफर के द्वारा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 फीसदी का कैशैक मिलता है।
वहीं बैंक या फिर यूपीआई से पेमेंट करने पर 5 फीसदी तक की बचत होती है। यानि कि 500 रुपये तक की बचत होती है। इस फ्रिज को 1,633 रुपये हर महीने की EMI पर खरीद सकते हैं।
इसको खरीदने पर 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जिसके बाद इसको 2,690 रुपये की कीमत देकर खरीद सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- LIC Best Policy: रोजाना जमा करने होंगे 253 रुपये, बाद में मिलेंगे पूरे 54 लाख, मिलते हैं कई और भी फायदे