उज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ

चिड़ार समाज

मौके पर पंडितजी मिलाएंगे कुंडली, देशभर में रहने वाले युवक-युवति तथा उनके माता-पिता को किया आमंत्रित चिड़ार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के फोल्डर का हुआ विमोचन

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 4 जून को चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ लगने जा रहा है। समाज के इस महाआयोजन में देशभर में रहने वाले युवक-युवती एवं उनके माता-पिता को आमंत्रित किया है। मौके पर ही पंडितजी मौजूद रहेंगे जो संबंध तय करने हेतु परिचय सम्मेलन स्थल पर ही कुंडली मिलान करेंगे।

परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के धर्मेन्द्र गोईया एवं मोहन चंदेल ने बताया कि समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, संचालक भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व में उज्जैन में होने वाले परिचय सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में सम्मेलन के मुख्य संयोजक भगवानदास हनुमन्तैया, संयोजक रवि चंदेल, सहसंयोजक हरिशचंद्र आठिया, देवीसिंह पंवार, महिला प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता आठिया, संरक्षक विद्या हनुमन्तैया, जिलाध्यक्ष मधु बरहा, दीपक धंधेरे, देवीसिंह गोईया, मूलचंद सोनी, सचिन मगरे, रामकिशन भरतरिया, प्रेमनारायण बरहा, सन्नी गोईया, कुशलेश आठिया द्वारा फोल्डर का विमोचन किया।

कमलेश धंधेरे एवं संतोष ब्रामनिया ने बताया कि यह पहली बार है जब उज्जैन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य अपने बच्चों के लिए योग्य संबंध तलाश रहे माता-पिता की सहायता करना है।

ओमकारेश्वर क्षेत्र को विश्वस्तरीय, मनोरम बनाने का शिवराज का सपना

इसलिए 4 जून को उज्जैन में परिचय सम्मेलन के मंच से केवल एक ही कार्य होगा युवक-युवती का परिचय। समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैया, सम्मेलन संयोजक बलराम चड़ार, जमुनादेवी वर्मा, शिवदयाल बेलिया, सहसंयोजक डॉ. राकेश शेरा, आयोजन समिति के संदीप हनुमन्तैया सहित समस्त श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति ने समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों तथा उनके माता-पिता से परिचय सम्मेलन में पधारने का आग्रह किया है।

मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज

पिछला लेखमां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का मन पवित्र हो जाता है- दादू महाराज
अगला लेखबुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।