Maruti Suzuki Brezza 2022: भारत की सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल 30 जून को SUV ब्रेज़ा फेसलिफ्ट (Brezza Facelift) को लॉन्च किया था। कंपनी की इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
क्यों की इस कार को काफी नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस कार को करीब 75 हजार से भी अधिक लोग बुक करा चुके हैं। बता दें कि इस कार की काफी अधिक डिमांड के कारण इस कार का वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया है।
करना पड़ सकता है 7 महीने का इंतजार: Maruti Suzuki Brezza 2022
बता दें कि अगर आप मारुती की इस नई SUV को खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि बुकिंग करने के बाद करीब 7 महीनों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसका सबसे अहम कारण हैं इस कार की लोगों के लिए जबरदस्त डिमांड।
जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत:
अगर आप इस नए मॉडल की Brezza Facelift को घर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7.99 लाख से लेकर 13.96 लाख रुपये तक की कीमत चुकानी होगी।
मिल रहे है शानदार फीचर्स और डिजाइन
कंपनी ने अपनी इस नई SUV को पिछले मॉडल के मुकाबले नए डिजाइन और स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है। वहीं इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर Android Auto और Apple Carplay दिया गया है
इसके साथ एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, नए डिज़ाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, बड़ा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS, रियर पार्किंग कैमरा,
और सेंसर्स, क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलाइट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह मारुति कंपनी की पहली कार है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिलता है।
जरुर पढ़े:- सरकार की धमाकेदार स्कीम! महीने के 1 रुपये के खर्चे में पाएं 2 लाख का बीमा, जानें डिटेल
महज 999 रुपये में खरीदें 32 inch Smart LED TV, मौका हाथ से निकलने से पहले जल्दी करें