MG City EV: देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का काफी विकास हुआ है. अब इसमें सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं। वहीं, हर दिन कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। अब इसी कड़ी में MG Motor India देश की सबसे कम क़ीमत वाली,
Electric Car लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. यह कार MG City EV होगी, जो टू-सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी। इसके मुताबिक यह टाटा नैनो से छोटी कार होगी। इसे विशेष रूप से शहर में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी के अध्यक्ष राजीव चाबा का कहना है कि यह मॉडल जून 2022 में भारतीय सड़कों पर दौड़ता हुआ दिखाई देगा।
ऑटो एक्सपो में दिखेगी MG City EV
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो में देखा जाएगा। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और अप्रैल-जून 2023 के आसपास बिक्री पर जाने की उम्मीद है।
New Model Wooling Air EV पर आधारित एक Compact Two-Door City Car होगी। यह Electric Car Indonesia में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। यह कार Two Seater है और सबसे छोटी है। इस कारण से यह सबसे कम प्राइस की Electric Car होगी।
उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ मिलेंगी
इस MG कॉम्पैक्ट EV में 10.25 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रोटरी ड्राइव सिलेक्टर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
अब आपको हर बार मिलेगी लोअर सीट, IRCTC ने बताया लोअर सीट पाने का आसान तरीका, जानें नियम