MG Motors EV India: भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री लेवल MG Electric Car लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कार को 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी की ओऱ से इस तारीख को लेकर किसी भी प्रकार का ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है।
यह कार इंडोनेशिया में पहले से ही है जिसे इशे वूलिंग नाम की कंपनी के द्वारा सेल किया जा रहा है। आपको बता दें कि वूलिंग और एमजी दोनों ही कंपनियां सियाक ग्रुप की कंपनी हैं। यह अपने मॉडल को एक दूसरे से शेयर करती हैं।
MG Motors EV India:
MG की यह नई इलेक्ट्रिक कार है जो कि तीन मोटर से भी छोटी होगी। आगे की तरफ, क्रोम स्ट्रिप के माध्यम से कार की चौड़ाई में एक लाइट बार दिया गया है जो डोर माउंटेड विंग मिरर से मिलता है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है। जहां MG का लोगो देखने को मिलेगा।
इसके एंगुलर स्टाइल वाले फ्रंट बंपर के ऊपर चौकोर आकार के हेडलैंप दिए गए हैं। एयर ईवी के दरवाजे भी काफी ऊंचे हैं, जिससे दूसरी पंक्ति में प्रवेश करना और बाहर निकलना आसान हो जाता है। इसमें 12 इंच के स्टील रिम्स वाले व्हील दिए गए हैं।
इंडोनेशिया में जो ईवी है उसमें ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इंडोनेशिया में इस इलेक्ट्रिक ईवी में बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जिसमें 17.3 किलो वॉट हावर और 26.7 किलो वॉट हावर मिलता है। इसके बड़े बैटरी पैक की रेंज 300 किमी है।
जबकि छोटा बैटरी पैक 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इंडिया में इस ईवी की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। देश में इस ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से हो सकता है।
जरुर पढ़े:- महज 9 हजार रुपये में दिलों को जीतने आ रहा Vivo का धाकड़ Smartphone, फीचर्स देख लोगों के उड़ रहे होश
आपके किचन में रखी इस चीज का गुनगुने पानी में मिलाकर करें सेवन, बीमारिया नही आएंगी करीब!
जल्द ही बाजार में लॉन्च हो सकते हैं OnePlus 11 Series के 2 धाकड़ स्मार्टफोन, देखें फीचर्स