MG Service On Wheels: अगर आपके पास एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की कार है तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है। दरअसल अब अगर आपकी कार खरब होती है तो आपको वर्कशॉप नहीं जाना पड़ेगा। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है। अब जब भी आपकी कार खराब होगी, कंपनी कर्मचारी घर आकर कार ठीक करेंगे।
MG Service On Wheels प्रोग्राम के तहत घर के दरवाजे पर मिलेगी सेवा
बता दें कि MG Motor India ने अपने ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए ‘MG सर्विस ऑन व्हील्स’ नाम से एक डोरस्टेप रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस शुरू की है। कंपनी इस सेवा के जरिए ग्राहकों को ब्रेकडाउन, इमरजेंसी में मदद के साथ ही कार की नॉर्मल सर्विसिंग की सुविधा देगी।
MG Service on Wheels प्रोग्राम एक तरह से मोबाइल वर्कशॉप की तरह काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सर्टिफाइड कर्मचारी काम करेंगे। इसके साथ ही गाड़ियों की सर्विसिंग और मेंटिनेंस से संबंधित जरूरी सामान और पार्ट्स इस वर्कशॉप में उपलब्ध होंगे।
इस वर्क के द्वारा रेगुलर सर्विस, खराब पार्ट्स को बदलने, इंजन में छोटी-मोटी खराबी, किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक या बैटरी की समस्या, टायर में खराबी होने पर, सस्पेंशन की जगह पर ठीक करने सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।
बुकिंग के लिए इस्तेमाल करना होगा ऐप
कंपनी की इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी के ऐप या वेबसाइट से बुकिंग करा सकेंगे। जाहिर है कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद ग्राहकों को कई फायदे होंगे। यह सर्विस कंपनी ने गुजरात में लॉन्च कर दी है।
इन 5 चीजों को उधार देने से घर से रुठ जाएंगी लक्ष्मी, पाई-पाई को हो जाएंगे मोहताज