नितिन गडकरी ने दी सलाह, कोल्ड ड्रिंक की जगह पीना चाहिए दूध, जानिए क्यों कहा ऐसा?

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार (2 फरवरी) को मिडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) की सराहना की।

इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि इस बजट से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में तेजी आएगी। वहीं नितिन गडकरी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खान-पान को लेकर भी बात की।

Nitin Gadkari ने दिया दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जवाब

मिडिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए  हाइड्रो पॉवर, सोलर पॉवर और ग्रीन एनर्जी अपनाना होगा और उसे बढ़ावा भी देना होगा।

उन्होंने कहा कि जैसे ही वह दिल्ली आते हैं उनकी तबियत ख़राब हो जाती है। हम सभी को खान-पान पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां दूध का प्रोडक्शन बढ़ रहा है। स्कूलों में बच्चों को दोष दिया जा रहा है। अब बच्चों को कोल्ड ड्रिंक की जगह दूध पीना चाहिए। देखा जाए तो मौजूदा समय में अलग-अलग फ्लेवर में दूध मिल रहे हैं, हमे ये पीना चाहिए।

हम सभी को खाना चाहिए सोयाबीन

उन्होंने आगे कहा कि अब हमें मोटे अनाज को अपनाना चाहिए। सोयाबीन में 49 फीसदी प्रोटीन होता है, इसलिए हमे सोयाबीन का सेवन करना चाहिए। अमेरिका में वेज चिकन और वेज मटन मिलता है। इसे भी हमें खाना चाहिए। उन्होंने बजट को लेकर आगे कहा कि ये बजट हमें  ग्रीन एनर्जी की तरफ लेकर जाएगा। मैंने एग्रीकल्चर साइंस की पढ़ाई की है और इसी वजह से मैं हाइड्रो पॉवर पर जोर दे रहा हूं।

देश में बन चुका है 200 किलो वजन उठाने वाला ड्रोन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगे ड्रोन पर बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश में 200 किलो वजन उठाने वाला ड्रोन बन चुका है। यही नहीं जल्द ही 400 किलो वजन उठाने वाला ड्रोन आ जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम हवा में डबल डेकर बस को लेकर भी स्टडी कर रहे हैं।

कुछ देशों में ये चल रही हैं और वहां की कंपनी से बात भी की गई है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में सड़क परिवहन मंत्रालय को 2.70 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा जोकि हमारी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- Madhya-Pradesh: सरकारी गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए मिला रहे थे धूल-रेत, वीडियो के वायरल होते ही 6 लोगों पर FIR दर्ज

Nawazuddin Siddiqui नहीं उठा रहे अपने बच्चों का खर्च, अम्मी कर रही बहू पर अत्याचार! जानें क्या हैं मामला?

IT विभाग ने इंदौर में रीयल स्टेट ग्रुप पर की कार्यवाही, करीब 40 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा

पिछला लेखMadhya-Pradesh: सरकारी गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए मिला रहे थे धूल-रेत, वीडियो के वायरल होते ही 6 लोगों पर FIR दर्ज
अगला लेखश्रीराम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुबह 10 बजे तक बम से उड़ाने का बताया समय
मेरा काम सिर्फ खबरों को लिखना नहीं बल्कि उनको समझना है। खबरों का सही निचोड़ निकालकर लोगों को तक पहुंचाना मेरा काम है। मेरे शब्द ही मेरी पहचान हैं। स्वतंत्र, साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही मेरा मकसद है। आम जनता के अधिकारों और हितों के पहरी, सामाजिक व राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परिचत कराना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। IIMC से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। ऑटोमोबाइल-टेक्नोलॉजी, व्यापार, हेल्थ और लाइफस्टाइल श्रेणी मे उच्च गुणवत्ता वाली खबर और आर्टिकल लिखना मेरी खासियत है।