Indian Railway: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसीलिए वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। यही नहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। दरअसल इस प्लान के तहत रेलवे आने वाले 3 सालों में देश के प्रमुख स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाने जा रहा है।
Indian Railway लगाएगा ईवी चार्जिंग प्वाइंट
एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय रेलवे अपने पहले फेज में ऐसे रेलवे स्टेशन पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट को लगाएगा, जहां पर 4 मिलियन से ज्यादा यात्रियों का आना-जाना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और सुरत जैसे शहरों में दिसंबर 2024 तक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्लान है। रेलवे इस योजना के तहत 2030 तक देश में शुद्ध जिरो कार्बन उत्सर्जक बनाने का काम करना चाहता है। वहीं 2025 तक IC इंजन का इस्तेमाल कम करने का लक्ष्य रखा है।
इसके बाद दूसरा फेज शुरू किया जाएगा, जिसमें रेलवे सभी बडे़ शहर के स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाया जाएगा, जहां पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों का आना-जाना है। रेलवे ने 2026 तक बचे हुए बड़े रेलवे स्टेशन पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाएगा। इसमें लोगों की सुविधा के अनुसार हर चीज का ध्यान रखा जाएगा।
जरूर पढ़ें- रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के सरकार देती है 50,000 रुपये, जानिए इसमें आवेदन करने का तरीका
WhatsApp करता है यूजर्स की जासूसी, Telegram के फाउंडर ने किया दावा
Toyota ने बाजार में लॉन्च की अपनी ‘सुपरकार’, कम कीमत में मिलेगा सुरक्षित सफर