Solar Windows: मौजूदा समय बिजली बेहद जरूरी चीज बन गई है, क्योंकि अब हर काम बिजली से होता है। घर के कामों में उपयोग होने वाले उपकरण सब बिजली से चलते हैं। ऐसे में जाहिर है कि बिना बिजली के एक दिन भी गुजारना मुश्किल है।
अब अगर घर के सारे उपकरण बिजली से चलते हैं तो ऐसे में लाजिमी है कि महीने भर में बिजली का बिल भारी भरकम ही आएगा। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक नई टेक्नोलॉजी आ गई है।
बता दें कि इस नई टेक्नोलॉजी के आने से बिजली के बिल की चिंता मानों खत्म हो गई। इस नई टेक्नोलॉजी के अनुसार घर की खिड़कियों से बिजली पैदा होगी। बता दें कि ये खिड़कियां कांच की ही होंगी और साथ ही बिजली बनाएंगी।
Solar Windows की डिटेल
यह Solar Windows कटिंग एज टेक्नोलॉजी है। ये खिड़कियां स्पेसिफिक UV और इंफ्रारेड लाइट्स वेवलेंथ्स को सोख लेंगी और इन वेवलेंथ्स को एनर्जी में बदल देंगी, जिसका इस्तेमाल आप घर के उपकरण चलाने के लिए कर सकेंगे। सीधे तौर पर कहें इस टेक्नोलॉजी की मदद से खिड़की और बालकनी में आने वाली धूप को बिजली बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
पूरी तरह पारदर्शी होंगी खिड़कियां
इस टेक्नोलॉजी को फोटोवोल्टेक ग्लास (Photovoltaic Glass) भी कह सकते हैं। बता दें कि साल 2014 में पहली बार Michigan State University के वैज्ञानिकों ने ट्रांसपैरेंट सोलर कॉन्सेन्ट्रेटर बनाया था। इसमें खिड़की या यह ग्लास एक बिल्कुल PV Cell में बदल जाती है।
2 साल पहले यूएस और यूरोप के वैज्ञानिकों ने 100 फीसदी पारदर्शी सोलर ग्लास या शीशा बनाया है। जाहिर है कि यह टेक्नोलॉजी बहुत ही काम की शाबित हो सकती है। वहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स में इसका इस्तेमाल होता है और बिजली के बिल खर्चे को कम किया जाता है।
LIC की सुपरहिट स्कीम, बस एक बार जमा करें पैसा, पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन, देखें डिटेल
बाइक या कार चलाने वाले जरूर साथ लेकर चलें ये 5 चीजें, नहीं तो लग सकता है 10 हजार का चूना