Okaya Electric Vehicles: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉपुलरटी और मांग काफी तेजी के साथ बढ रही है। जिसमें खास कर इलेक्ट्रिक स्कूटर की, क्योंकि इनकी कीमत कार और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से कम होती है।
इसी को देखते हुई देश की नंबर वन बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया (Okaya) ने भी इलेक्ट्रिक स्कीटर्स को लॉन्च कर इस सेंगमेंट में एट्री कर दी है। बता दें कि इस कंपनी ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Fasst F2B और Fasst F2T को देश में पेश कर दिया है।
डिज़ाइन और फीचर्स: Okaya Electric Vehicles
आपको बता दें कि कंपनी के इन दो स्कूटर्स को स्पोर्टी डिजाइन में लॉन्च किया गया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्लॉक, 3 राइडिंग मोड्स (ईको, सिटी और स्पोर्ट्स), रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट सिस्टम और दूसरे बेहतरीन फीचर्स भी हैं।
बैटरी सिस्टम:
कंपनी इन स्कूटर्स को चलने के लिए 2.2kWh LFP बैटरी पैक के साथ 2000W की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ सिंगल चार्ज पर दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 से 80 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है।
कितनी होगी कीमत:
अगर आप Okaya कंपनी के Fasst F2B की कीमत की बात करें तो 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
वहीं Fasst F2T की कीमत की बात करें तो इसको 84,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया हैं। इस त्योहार के सीजन में आप Okaya शोरुम में जाकर इन स्कूटर्स को इस कीमत पर खरीद सकते हैं।
जरुर पढ़े:- Dhanteras 2022: धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय ये गलती बना देगी कंगाल! जानें क्या हैं भारतीय मान्यता और नियम?
इन 4 टिप्स को आज ही अपनाएं, दिलों-जहान से चाहने लगेगा आपका पार्टनर
Volvo ने पेश की अपनी पहली “मेड इन इंडिया” Electric SUV, जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स