One Plus8 Pro Monochrome Filter: भारत में कोई भी न्यू स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है तो कंपनियां प्रयास करती हैं कि लोगों को शानदार फीचर्स ऑफर किए जाएं। कई बार ऐसा होता है कि कंपनी के द्वारा दिए गए फीचर्स ग्राहकों के लिए यूजफुल होते हैं
लेकिन कई बार इन फीचर्स का उपयोग ठीक से नही हो पाता है। कई बार तो ऐसा है कि कंपनियां इसमें फेल हो जाती हैं। दिए गए फीचर्स में गड़बड़ी पाई जाती है। आपको बता दें कि कई बार फोन कंपनियों को अलोचना झेलना पड़ती है। ऐसा ही वनप्लस के साथ हो चुका है।
जिसके बाद कंपनी दिक्कत में आ गई थी, क्योंकि कंपनी ने एक इस प्रकार का (One Plus8 Pro Monochrome Filter) फिल्टर कैमरा ऑफर किया जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया था। अगर आप नही जानते हैं तो आज हम इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।
इसका कैमरा देखता कपड़ो के आर-पार
आपको यकीन नही होगा कि Oneplus कंपनी ने Oneplus 8 Pro स्मारटफोन में (One Plus 8 Pro Monochrome Filter) कैमरा का फिल्टर ऑफर किया था। जिस कारण से कंपनी को आलोचनाओं को झेलना पड़ा था। दरअसल इस (One Plus8 Pro Monochrome Filter)
कैमरा फिल्टर का नाम मोनोक्राम है, और इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि आपके सामने कोई ऑब्जेक्ट देखते थे तो उस ऑब्जेक्ट की सहायता से उस ऑब्जेक्ट की अंदर की चीजें दिखती थी। यहां तक की इस (One Plus 8 Pro Monochrome Filter)
कैमरे का फिल्टर कपड़ो के भीतर भी देख सकता था। जब कंपनी ने इस फोन के रिव्यू के लिए लोगों को फोन बांटने थे उस समय यह गलती लोगों के सामने आई थी। इस गलती को सुधारने के लिए कंपनी ने आनन-फानन में नया अपडेट जारी किया,
और कंपनी ने लोगों से अपील की अपने स्मार्टफोन में नया अपडेट जारी किया हैं इसे आप अपडेट कर लें। अपडेट करने के लिए डाउनलोड किया तब जाकर इस कैमरा फिल्टर से छुटकारा मिला।