Online Diwali Shopping: मौजूदा दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। लोग छोटे सामान से लेकर बड़े सामान आदि को ऑनलाइन खरीदने लगे हैं। खासकर त्योहार में ऑनलाइन शॉपिंग काफी बढ़ जाती है। लेकिन जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के आदी हैं
वह जरा सावधान हो जाएं क्यों कि आज के समय कई लोग नकली वेबसाइट बनाकर उस कुछ सामानों की लिस्ट दिखाकर यूजर्स से पैसों की ठगी करते हैं। यह ठगी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।
धोखेबाजों का मायाजाल:Online Diwali Shopping
आपको बता दें कि आज लोग जिस साइट पर शॉपिंग करते हैं तो उस साइट पर पेमेंट भी कर दते हैं। तो यह आवश्यक नही है कि वो असली साइट हो और ऑर्डर किया गया सामान आप तक पहुंच सके।
इस शुक्रवार को दिल्ली पुलिस साइबर क्राइस ने फेक ई-कॉमर्स साइट बनाकर ठगी करने वाले 3 गिरोह को दबोचा है। पुलिस ने दिल्ली, वाराणसी, बिहार से करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर 3 गिरोह को पकड़ा है।
जानिएं नकली वेबसाइट का खेल:
आपको बता दें कि ठगों ने शाइन डॉट कॉम, डाबर इंडिया लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप, और इंडियामार्ट जैसी साइट बनाकर फेक ई-मेल का इस्तेमाल करके डीलरशिप देने के बहाने लोगों को ठगते थे।
हाल ही में दिल्ली के हाई कोर्ट की IFSO इकाई, शॉपर्स स्टॉप, डाबर इंडिया लिमिटेड और इंडियामार्ट जिसमें धोखे बाजों ने फेक साइट बनाई हैं। और आरोपी इन साइट के नाम पर फेक ई-मेल का उपयोग कर लोगों को फ्रेंचाईजी देने के बहाने लोगों को ठगते थे।
कर रहे थे ऑनलाइन जालसाजी का खेल:
आपको बता दें कि असली कंपनी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने www.shine-02.com, www.learningshine.com, www.shinerecruiter.com, www.shinecomplaints.com,www.resume और www.webshinejob.com जैसी फेक साइट बनाई हैं।
शिकायत कर्ता ने shine.com नाम की साइट पर शिकायत की है। औऱ यह कहा कि कंपनी की ओर से लोगों के साथ ठगी की गई है। इस प्रकार के मामले बढ़ने के बाद इस मामले को संज्ञान में लिया गया हैं और एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद करीब 7 धोखेबाजों की पहचान की गई है।
जिसमें कुछ ये नाम हैं। शम्मी आलम खान निवासी दिल्ली, अतुल दीक्षित निवासी दिल्ली, सरदार अमित सिंह निवासी बिहार, मोनू कुमार @RajivRanjan निवासी बिहार, संदीप चौधरी निवासी बिहार, गोपाल कुमार @ सोनूआर/ओ बिहार, प्रेम दत्तआर/ओ दिल्ली।
शॉपिंग करने से पहले जांच लें:
कई फर्मो के मामले में भी आरोपी लोगों की पहचान करने और उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की प्रक्रिया जारी है। इस प्रकार लोगों के लिए जरुरी हो जाता है कि किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले जांच लें। किसी भी वेबसाइट पर शॉपिंग करने से पहले उस कंपनी के बारे में जांच लें।
जरुर पढ़े:- WhatsApp का नया फीचर, बिना किसी को ऑनलाइन दिखे कर सकेंगे चैट, बस कर लें ये छोटी सी सेटिंग, ये रहा प्रोसेस
आ गया भारत का पहला e-RUPI, जानें इस ‘डिजिटल नोट’ से अब किस तरह होगा भुगतान