PACL Chit Fund Refund Update: अगर आप पीएसीएल इंडिया लिमिटेड (PACL Indian Ltd) के निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। कंपनी ने निवेशकों के लिए नया अपडेट जारी किया है। कि निवेशकों का पैसा जल्द ही वापस आ जाएगा। सेबी ने इस बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने निवेशकों के पैसे को लौटाना शुरु कर दिया है।
सेबी ने जानकारी दी है कि हमने पैसे रिफंट करना शुरु कर दिया है लेकिन कुछ ऐसे क्लेम हैं जिनमें अधिक खामिया हैं तो इस तरह के दावों वालों का पेमेंट नही किया गया है। अगर आपका भी इस तरह का कोई मामला है तो आपके पैसे आने में देरी हो सकती है।
समिति का किया गया गठन: PACL Chit Fund Refund Update
आपको बता दें कि रटायर्ड जज आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में बैठक की गई है जिसमें यह बताया गया है कि PACL का पैसा लौटाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है इसके द्वारा ही निवेशकों का पैसा वापस किया जा रहा है।
ऑनलाइन ठीक करें कमियां:
सेबी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने 15 हजार रुपये के लिए क्लेम किया था उनके पत्र आवदकों को रिफंड का पैसा जारी कर दिया गया है।
वहीं जिन निवेशकों के फॉर्म में कुछ गलतियां थी केवल उनका पैसा ही रुका हुआ है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन इस प्रकार गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
साल 2020 से मिल रहा रिफंड:
पीएसीएल इनवेस्टरों को उनका पैसा वापस करने की प्रक्रिया साल 2020 जनवरी से हो गई है, जिसेक तहत 5 हजार रुपये तक के क्लेम कर सकते थे।
इसके बाद में जनवरी 2021 के बीच में निवेशकों को 10 हजार रुपये तक का क्लेम करने के लिए आवेदन करने को कहा गया था। वहीं अप्रैल 2022 में सेबी ने इनवेस्टरों से 10001 से लेररप 15 हजार रुपये का रिफंट का आवेदन मांगा है।
आपको बता दें कि इस समय आप 15 हजार रुपये तक के रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। इसमें आवेदन में मिली कमियों को दूर करने के लिए जनवरी 2023 तक का वक्त दिया गया है। यानि कि आपके पा में अभी भी 2 माह का समय है तो आप इसके लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं।
जानें किस प्रकार ठीक करें गलतियां:
आपोक अप्लीकेशन में हुई गलतियों को ठीक करने के लिए सबसे पहले sebipaclrefund।co।in की साइट पर जाना होगा। इसके बाद में अपने फॉर्म में हुई किसी भी गलती को दूर कर सकते हैं।
आपके पास में 31 जनवरी 2023 तक का समय है। साइट की विंडों केवल जनवरी तक ही ओपन है। इसके बाद आप अपनी खामियों को ठीक नही कर सकेंगे।
जरुर पढ़ें:- 6 नंबर का क्यों होता है पिन कोड? जानें यहां हर एक नंबर का मतलब
HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा, बैंक लेकर आया ये नई सुविधा, फटाफट पढ़े डिटेल