होम ब्लॉग पेज 2

कलेक्टर ने बड़वाह जनपद का किया भ्रमण, सीएम जनसेवा अभियान से पहले कलेक्टर ने किसानों से हुए रूबरू

बड़वाह जनपद

बड़वाह जनपद खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बड़वाह जनपद (तहसील) के जगतपुरा पंचायत के लखनपुरा में ग्रामीण जनों से रूबरू हुए। यहां उन्होंने इत्मीनान के साथ किसानों से 10 मई को प्रारम्भ होने वाले सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत राजस्व विभाग की सेवाओं के निराकरण से पूर्व जमीनी स्तर पर किसानों से मिले।

इस दौरान उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, पीएम किसान सम्मान निधि और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारिया दी। इसके अलावा उन्होंने लाड़ली बहना योजना में पंजीयन तथा अंतिम तारीख को ऑनलाइन आवेदन करने तथा आपत्तियों के बारे में अवगत कराया।

लखनपुरा के नवलसिंह पटेल, जितेंद्र, लक्ष्मीनारायण पटेल, अमरसिंह चौधरी, हरेसिंह पंवार, नवल सिंह पंवार सहित अन्य किसानों से चौपाल पर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार विजय, जनपद सीईओ रोहित पचौरी, पीएचई की एसडीओ नीरू पचौरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के कार्य सुधार के निर्देश

किसानों से रूबरू होने से पूर्व कलेक्टर वर्मा ने लखनपुरा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम बीएस कलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हुए कार्य से स्कूल को हुई क्षति को सुधारने के लिए मौके पर उपस्थित पीएचई एसडीओ को निर्देश दिए है।

डेहरिया में होगा संत समागम

मई माह के अंतिम सप्ताह में नावघाटखेड़ी के डेहरिया गांव में विशाल संत समागम व श्रद्धालुओं का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके सम्बंध में कलेक्टर वर्मा ने गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस आयोजन के लिए यातायात प्लान और सड़क सफाई के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस आयोजन में संत, महात्मा, श्रद्धालु, भक्तगण तथा देश विदेश के व अनुयायियों के आने की संभावना है।

ताज़ा अपडेट्स: Omkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान, नगर पालिका के साथ आए स्वयंसेवी संगठन

Omkareshwar: हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 दुकानदारों का नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया

Omkareshwar

Omkareshwar: कल शुक्रवार सुबह से देर रात तक चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में Omkareshwar नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 3 पुराना बस स्टैंड के नाले पर 19 दुकानदारों का अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गयाI जेसीबी मशीनों से नगर परिषद, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई सुबह से प्रारंभ की जो देर शाम तक चलती रही।

बता दें कि नगर परिषद ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के पुराने बस स्टैंड नाले के ऊपर बनी दुकानों को हटाने के लिए ओमकारेश्वर के महेंद्र चौकसे द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका लगा रखी है। याचिका पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय द्वारा नाले पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था।

जिसके परिपालन में कुछ माह पूर्व ही यहां से दुकानों को हटाया गया था किंतु याचिकाकर्ता दुकानों को हटाने की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और उसने न्यायालय से पुनः निवेदन किया कि अतिक्रमण को पूरी तरीके से हटाया नहीं गया है।

न्यायालय द्वारा इस बार स्थानीय प्रशासन को पूर्ण रूप से नाले से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया नगर परिषद द्वारा नाले पर सभी दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़कर पूरी तरह हटा दिया गया। कार्रवाई के समय पुनासा एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी, एसडीओपी राकेश पेंड्रो, प्रभारी सीएमओ सतीश पाटीदार, थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन और नगर परिषद सफाई कर्मचारी, पटवारी पुलिस बल मौजूद था।

“मैं हाईकोर्ट के इस प्रकरण में शासन की ओर से प्रभारी अधिकारी हूं। प्रकरण में सोमवार को सुनवाई है जिसके जवाब के लिए मैं जबलपुर आई हुई हूं। हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है जिसकी जानकारी माननीय न्यायालय में देना है।”
मोनिका पारधी
सीएमओ नगर परिषद ओंकारेश्वर

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिकाकर्ता महेंद्र चौकसे द्वारा लगाई गई याचिका के पालन में संयुक्त रुप से राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर परिषद प्रभारी सीएमओ सतीश पाटीदार

नाले पर से माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 19 अवैध दुकानों को हटाया गया है और लगभग 150 नोटिस नगर में अतिक्रमण करने वालों को दिए गए हैं जिनको भी शीघ्र हटाया जाएगा।
नीरज रावत राजस्व निरीक्षक नगर परिषद ओमकारेश्वर

हम यहां पर 30 वर्षों से दुकाने लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने में लगे हुए हैं। वर्ष 2004 में कुंभ के समय हमें यहां से हटाया गया था और हमारी दुकानें चिन्हित कर नाले के पीछे कर दी गई थी। नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर एवं समेकित कर भी लिया जा रहा है।

किंतु याचिकाकर्ता महेंद्र चौकसे द्वारा माननीय न्यायालय को भ्रमित कर गलत जानकारी दी गई है। हमारा प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। 27 अप्रैल को हमें 24 घंटे का नोटिस दिया गया और आज 28 अप्रैल को हमारी दुकानें पूरी तरह तोड़ दी गई।
कैलाश बामनिया
नाले पर से हटाई दुकान के मालिक
पूर्व पार्षद और पूर्व सांसद प्रतिनिधि

Omkareshwar में केवल हम 19 दुकानदार ही प्रशासन के टारगेट पर क्यों जबकि हम नगर परिषद मैं संपत्ति कर समेकित कर जमा करते हैं और विद्युत अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ नल कनेक्शन भी हमारे पास वैध तरीके से लिए गए हैं। 30 वर्ष से हम यहां पर रह रहे हैं।
पंडित नवल किशोर शर्मा
नाले पर से हटाई गई दुकान के मालिक
नगर परिषद ओंकारेश्वर पूर्व उपाध्यक्ष

ताज़ा समाचार: मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान, नगर पालिका के साथ आए स्वयंसेवी संगठन

किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान, नगर पालिका के साथ आए स्वयंसेवी संगठन

नगर पालिका

बड़वाह। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बड़वाह नगर पालिका के साथ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन की महत्वपूर्ण सहभागिता से थाना परिसर के समीप बगीचे में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें नगर पालिका कर्मचारी और जेएमपी फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा बगीचे की साफ-सफाई की गई और लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान चलाने का उद्देश्य यही है कि सभी अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें, जिससे गंदगी से होने वाली बीमारियां ना हो और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।

नगर पालिका

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस स्वच्छता के संकल्प का महाअभियान नगरपालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे द्वारा चलाया गया, जिसमें जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन की अध्यक्षा दीपमाला शर्मा एवं उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा। इस कार्य में एनजीओ एवं नगर पालिका के कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

नगर पालिका

बगीचे की साफ सफाई कर उसे सुंदर बनाने में सहयोग दिया।एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन के सदस्य दीपमाला शर्मा, सुमित्रा दुबे, रिचा दुबे, बुलबुल शर्मा, पलक कमले, पलक पाराशर, ऋषिका शर्मा, वैष्णवी बर्बर, प्रिया चक्रवेदी, विशाल बडोले, नगर पालिका कर्मचारी विरेश प्रजापत, रमेश हिरवे, कैलाश जयसवाल, अजय पंडया, मनीष शर्मा, बंटी लोड तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार: किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन

काल भैरव मंदिर के बाहर वाहन पार्किंग के नाम पर जमीन अधिग्रहित कर दुकानें बना रहा शासन, भूमि स्वामी ने प्रशासन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का किया गया आयोजन

किंडरगार्टन

किंडरगार्टन समारोह। स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह में किंडरगार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की वेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तथा आर्यिका रत्न 105 पूर्णमति माताजी के पूजन-अर्चन के साथ किया गया।

सृजनात्मक विचारों का उद्धभव

विद्यालय की प्राचार्य अमिता शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया तथा नन्हे-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन श्रेष्ठ सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है।

उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए टीचर्स की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलता पूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। संजय महाजन जी ने नई राश्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराते हुएय बच्चों को नवीनतम प्रतिस्पर्धी युग के लिए तैयार करने हेतु विद्यालय में की जा रही शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।

ग्रेजुएशन समारोह में यूकेजी के छात्रों को विधिवत गाऊन और कैप पहनाकर प्रमाण पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। इस अवसर पर नर्सरी के छात्रों द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को आनंदित किया। संस्था के डायरेक्टर सुनील जी जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विशाखा चौरसिया तथा रिद्धि सोलंकी ने किया। वरिष्ठ वर्ग के संयोजक तथा वाइस प्रिंसिपल अजय प्रजापति ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हूए, सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में एसओएफ तथा आईएमओ प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

विद्यालय में 90% से अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। संस्था निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक संचालिका नीतू जैन, संचालक आशीष जैन एवं प्राचार्य अमिता शर्मा व समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभाशीष दिए।

ताज़ा अपडेट्स: काल भैरव मंदिर के बाहर वाहन पार्किंग के नाम पर जमीन अधिग्रहित कर दुकानें बना रहा शासन, भूमि स्वामी ने प्रशासन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

महांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव

काल भैरव मंदिर के बाहर वाहन पार्किंग के नाम पर जमीन अधिग्रहित कर दुकानें बना रहा शासन, भूमि स्वामी ने प्रशासन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

वाहन पार्किंग

वाहन पार्किंग मामला। भैरूगढ़ निवासी दुर्गाशंकर मालवीय ने स्मार्ट सिटी कंपनी तथा शासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मालवीय ने कहा कि काल भैरव मंदिर प्रागंण ग्राम भैरूगढ में भूमि सर्वे क्रमांक 84 रकबा 0.125 हैक्टेयर का अधिग्रहण शासन ने वाहन पार्किंग के लिए किया था,

लेकिन इसके विपरित जाकर दुकानों के निर्माण व व्यवसायिक गतिविधियों हेतु उपयोग किया जा रहा है वहीं शेष भूमि पर आने जाने का रास्ता बंद किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।दुर्गाशंकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शासन प्रशासन द्वारा हम दलित परिवार के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही हैं।

प्रशासनिक अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा हमारी निजी भूमि सर्वे क्रमांक 84 नंबर 0.125 आरे जनता की सुविधा के लिए वाहन स्टैंड बनाने के नाम पर ली गई। लेकिन यहां वाहन स्टैंड बनाने की बजाए दुकान बनाकर स्मार्ट सिटी बिजनेस कर रही है। यहां हमारे परिवारजनों की दुकान हटाकर खुद दुकान बनाकर व्यापार कर रही है।

दुर्गाशंकर ने कहा कि शासन द्वारा हमारी जमीन का अधिग्रहण वाहन स्टैंड बनाने के लिए पारित किया गया। एसडीएम कल्याणी पांडे द्वारा भी हमको लिखित में दिया गया है कि वाहन स्टैंड बनाएंगे। लेकिन यहां वाहन स्टैंड नहीं बनाते हुए दुकान बनाई जा रही है। जिस पर हम लोगो ने सभी आला अधिकारियों के समक्ष आपत्ति ली है।

जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दुर्गाशंकर मालवीय ने कहा कि शासन गुंडों जैसा दुर्व्यहवार कर हम दलित परिवारों के साथ धोखा कर रही है। परिवार ने चेतावनी दी है कि शासन हमारे साथ न्याय करे नहीं तो हम लोग जीते जी मर जाएंगे। और हमारी मदद किसी ने भी नहीं की तो हमारा पूरा परिवार सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लेगा।

जिसकी सारी जवाबदारी शासन व प्रशासन के लोगों की रहेगी। बाकी जमीन पर खेती करने से भी वंचित हो गया परिवार भैरूगढ वर्तमान तहसील व जिला उज्जैन भूमि सर्वे क्र. 84 रकबा 0.125 हैक्टेयर के मूल स्वामी दुर्गाशंकर मालवीय ने बताया कि उक्त भूमि पर वाहन पार्किंग के प्रयोजन के लिये अधिग्रहण किया गया।

तथा कार्यालय कलेक्टर एवं भू अर्जन अधिकारी जिला उज्जैन द्वारा भी अपने प्रकरण क्रमांक 0008/अ-82 /2020-21 में पारित अवार्ड दिनांक 5/10/2021 में भूमि अधिग्रहण वाहन पार्किंग के लिये किया जाना बताया गया। किन्तु मौके पर इसके विपरित कार्य हो रहा है। उक्त अधिग्रहित भूमि से लगी हुई हमारी शेष भूमि सर्वे क्रमांक 83/3 रकबा 0.658 हैक्टेयर है।

जिसपर आने जाने का रास्ता व वाहन तथा कृषि प्रयोजन के सामान ले जाने का रास्ता सर्वे क्रमांक 84 से ही था। किन्तु शासन द्वारा उक्त सर्वे क्रमांक 84 का अधिग्रहण वाहन पार्किंग के लिये कर लिये जाने से विगत दो वर्षों से प्रार्थीगण अपनी ही भूमि पर खेती करने से वंचित हो गये है।

पक्की सड़क और दीवार बना रहे

यहां स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा चारो ओर पक्की सीमेंट की दीवार निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त दीवार निर्माण किये जाने से आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से समाप्त हो जावेगा। दुर्गाशंकर ने प्रमुख सचिव, भोपाल, आयुक्त, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, कलेक्टर, भू-अर्जन अधिकारी, सचिव काल भैरव मंदिर प्रबंध समिति, मुख्य परियोजना अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को शिकायत कर मांग की,

कि काल भैरव मंदिर प्रागंण में स्मार्ट सिटी की परियोजना के अन्तर्गत वाहन पार्किंग हेतु ली गई भूमि सर्वे क्रमांक 84 के आसपास दीवार का निर्माण नही किये जाने के निर्देश दिये जाएं तथा वाहन स्टैंड के लिए ली गई जमीन का उसी कार्य में उपयोग हो।

ताज़ा अपडेट्स: महांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव

उज्जैन में हुआ भाजपा नेता गोलू शुक्ला का अभिनंदन, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर किया स्वागत

महांकाल की नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव

भगवान चित्रगुप्त

उज्जैन। भगवान चित्रगुप्त का प्रकट उत्सव कई शहरों में शोभायात्रा कायस्थों का चारधाम में एक धाम उज्जैन अंकपात क्षेत्र भगवान चित्रगुप्त का तपोभूमि एवं भगवान चित्रगुप्त की प्रकट स्थली अंकपात क्षेत्र स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त का कल प्रकट उत्सव मनाया गया।

जिसमें पवित्र नदियों को पवित्र जल से पंचामृत एवं नए वस्त्र पहनाकर एवं हार फूल एवं चंदन का तिलक लगाकर भगवान का अभिषेक एवं आरती महाआरती एवं महाभोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया गया एवं सुबह 9 बजे भगवान चित्रगुप्त का पालकी में बैठाकर राम जनार्दन मंदिर से शोभायात्रा निकालकर चित्रगुप्त मंदिर पहुंची।

इसी भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रकट उत्सव को लेकर भारतीय ज्ञानपीठ पर कायस्थ समाज की एक महा बड़ी बैठक रखी गई जिसमें बैठक में चित्रगुप्त मंदिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक कृष्णमंगल कुलश्रेष्ठ, ट्रस्ट अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकट उत्सव में श्री श्री 1008 चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति आये।

एवं चित्रगुप्त जी के मंदिर पर धर्मध्वजा लगाई एवं उज्जैन कायस्थ समाज एवं विश्व शांति हेतु इस यज्ञ में शामिल हुए। स्वामी सच्चिदानंद पशुपति के साथ चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के राष्ट्रीय सहप्रमुख डॉ. गोविंद नारायण श्रीवास्तव, प्रमुख व्यवस्थापक शिल्पा स्वरूप, इंजी. एसएस जौहरी प्रांत प्रमुख उत्तर प्रदेश, मनोज सक्सेना सहप्रांत प्रमुख उत्तर प्रदेश भी पधारेंगे। इस दौरान स्वामी सच्चिदानंद पशुपति मीडिया से भी रूबरू हुए।

ताज़ा अपडेट्स: उज्जैन में हुआ भाजपा नेता गोलू शुक्ला का अभिनंदन, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर किया स्वागत

उज्जैन में हुआ भाजपा नेता गोलू शुक्ला का अभिनंदन, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर किया स्वागत

इंदौर विकास प्राधिकरण

उज्जैन। इंदौर के भाजपा नेता गोलू शुक्ला को इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के उपाध्यक्ष बनने पर व मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्य्रकम पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, समाजसेवी सुरेश मोढ़, पंडित सुलभ शान्तु गुरु, महेश पुजारी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, महाकालेश्वर मंदिर समिति के सदस्य राजेन्द्र गुरु के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में समाजसेवी सुरेश मोड़, सुरेश विजयवर्गीय, धंनजय शर्मा ने इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को मालवी पगड़ी, दुपट्टा व अभिनन्दन पत्र भेट कर स्वागत किया।

साथ ही धनंजय शर्मा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। होटल अंजू में आयोजित समारोह में पंडिट महेश पुजारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गोलू शुक्ला नेता भी है महाकाल भक्त भी है।आज राज्यमंत्री बने है कल महाकाल भगवान उन्हें केबिनेट मंत्री बनाये।

पंडित सुलभ शान्तु गुरु ने कहा कि जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांत यह है कि परिश्रम की आवश्यकता है, सफलता शॉर्ट कट से मिल जाती है, किंतु सफलता प्राप्त करना है तो लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है, मगर मंजिल स्थायी होती है। गोलू शुक्ला ओम्कारेश्वर से महाकाल तक 20 वर्ष से कांवड़ यात्रा निकालते है, युवा मोर्चा में इंदौर शहर अध्यक्ष बने।

ये कठिन परिश्रम का फल है कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष बने और राज्यमंत्री का दर्जा मिला। इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने महाकाल के जयकारे लगाते हुए कहा मेट्रो का काम शुरू हो गया है। महाकाल से अहिल्या देवी की नगरी तक मेट्रो रेल की सौगात मिली है।

एमडी मनीष सिंह के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक हो चुकी है जल्द ही काम शुरू होगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ आशीर्वाद-दाताओं को में धन्यवाद देता हूं व आपका सबका आभारी हूं कि मुझे उज्जैन आमंत्रित किया, यहां स्वागत किया। धनंजय शर्मा मेरा छोटा भाई है, यह उनका स्नेह है कि यह सम्मान दिया।

आप सबका आभारी हूं। पूर्व मंत्री और विधायक उत्तर पारस जैन ने कहा कि भगवान महाकाल ने गोलू शुक्ला के लिए एक रास्ता खोला है, अब ये समाज के व्यक्ति हो गए हैं, अब आपकी जिम्मेदारी है कि विकास प्राधिकरण के माध्यम से इंदौर में विकास की नई ईबारत लिखी जा सके।

बाबू जी शुक्ला जी ने इंदौर के लिए बहुत बड़ा काम किया है। गोलू शुक्ला जी को प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाया है राज्यमंत्री का दर्जा दिया है मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

गंदगी फैलाने वाले और कचरा करने वालों पर लगाया गया 5 हजार रु का जुर्माना

0
ओमकारेश्वर। नगर परिषद ओमकारेश्वर द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क,...

भारतीय किसान संघ कृषकों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा

भारतीय किसान संघ
0
बड़वानी। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ के | पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे,...

बड़वानी: आत्महत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

Barwani news
0
बड़वानी । आत्महत्या के एक मामले में पिछले कई महीनों से फरार दो आरोपियों को बड़वानी जिले...

बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर

Dhamma Yatra
0
बुध्द पूर्णिमा पर निकली धम्म यात्रा, लगा श्रामनेर शिविर प्राचीन वन पद्धति से लोगों ने अस्थाई...

उज्जैन में लगेगा चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का महाकुंभ

चिड़ार समाज
0
मौके पर पंडितजी मिलाएंगे कुंडली, देशभर में रहने वाले युवक-युवति तथा उनके माता-पिता को किया आमंत्रित चिड़ार...