PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th installment) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने इसको लेकर जानकारी दी है। कि देश के करीब 1.86 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। सरकार के द्वारा इस लिस्ट को जारी कर जानकारी दी गई है।
6 महीनें में इतने किसानों का कटा नाम: PM Kisan 13th Installment
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा 12वीं किस्त को देने के बाद किसानों के डाटा को क्लीन करने के लिए आधार लिंक वाले फिल्टर को अप्लाई किया, जिसके बाद पताचला कि बीते 6 महीने में करीब 2 करोड़ किसानों का नाम लिस्ट से हट गया है।
नए साल पर आएगी 13वीं किस्त:
आपको बता दें कि इस बार 11वीं किस्त करीब 10.45 किसानों को दी गई है। वहीं 12वीं किस्त करीब केवल 8.58 करोड़ किसानों को दी गई है।
इसके बाद सरकार नए साल में किसानों के खाते में 13 वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। इसलिए आप अपने खाते में जाकर इसको चेक कर लें कि आपके अकाउंट में पैसा आया है या नहीं।
कई जगह किसानों के नाम हटे:
आधार के लिंक होने के बाद उत्तर प्रदेश में करीब 58 लाख किसान कम हो गए हैं। वहीं पंजाब के किसानों की संख्या 17 लाख से कम होकर 2 लाख रह गई है। केरल और राजस्थान के भी करीब 14 लाख से अधिक नाम हट गए हैं।
इसके अलावा कई राज्यों में किसानों के नाम कम हो गए हैं। कृषि मंत्रालय ने किसानों के डाटा में पारदर्शिता लाने के लिए कई फिल्टर बनाए हैं, जिससे कि केवल पात्र किसानों को ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
किन लोगों के हटे नाम:
सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी किसान संवैधानिक पदों पर काम कर रहे हैं या फिर कर चुके हैं उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसके साथ पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर प्रमुख को भी लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही राज्य या फिर केंद्र के अवकाश प्राप्त कर्मचारी और किसानों को हर महीनें 10 हजार से अधिक पेंशन मिल रही है।
जरुर पढ़ें:- शादीशुदा लोगो की लगी लॉटरी! अब मंथली सरकार देगी 18,500 रुपये, जानिएं कैसा आएगा पैसा?
डायबिटीज मरीजों की जान जहमत में डाल सकते हैं ये फूड्स, आज से ही करें खाना बंद
अगर ये 8 फीचर्स जान लिए, तो बड़े से बड़ा हैकर भी नहीं कर पाएगा आपका WhatsApp अकाउंट हैक
पेट्रोल वाहन के बदले खरीदे ये दो-पहिया व्हीकल, कंपनी की ओर से मिल रहा शानदार ऑफर, जानिएं डिटेल