आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के साथ स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, बढ़ाया ‌खिलाडियों का उत्साह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम यादगार पल का गवाह बना। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने दोनों कप्तानों के साथ फोटो खिंचाई।

दोनों प्रधानमंत्री साथ साथ पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पीएम एंथनी एल्बनीज की अगुवाई की। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे और अपने अपने देश की टीमों में शामिल खिलाड़ियों से मिले। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की।

खिलाडियों का बढ़ाया हौसला, पहनाई कैप

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एवं आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को कैप पहनाई। इस दौरान उन्होंने अपने खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। दोनों ही प्रधानमंत्री इस दौरान उत्साहित नजर आए।

यादगार पल का साक्षी बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम

जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ से बात कर रहे थे उसी दौरान मोदी ने अपनी तरफ खींचा और फोटो खिंचाने को कहा। और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत के कप्तान और दो पीएम की ऐतिहासिक फोटो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खींची गई। जो एक इतिहास बना।

राष्ट्रगान के दौरान खडे रहे, मैदान का लगाया चक्कर

मैच के शुरुआत में राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय कप्तान खड़े रहे। राष्ट्रगान के बाद में पीएम एल्बनीज के साथ स्टैंड्स में लौट आए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने गोल्फ कार में बैठ मैदान का चक्कर लगाया। पीएम नरेंद्र मोदी आधे घंटे का मैच देखने के बाद राजभवन चले गए।

जरुर पढ़ेंः रतलाम में तालाब में डूबने से पति- दो बच्चों की मौत, एक माह पहले ही हुआ था विवाह, यहां जानें पूरी अपडेट

Indian Railways: रात में रेल से सफर करते हैं, तो जरूर जान लें ये नियम, रेलवे के ये नए नियम नहीं माने तो पड़ेगा भारी

सागर: अवैध संबंधों के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा

पिछला लेखरतलाम में तालाब में डूबने से पति- दो बच्चों की मौत, एक माह पहले ही हुआ था विवाह, यहां जानें पूरी अपडेट
अगला लेखइंदौर के MLA जीतू पटवारी ने किया राजभवन घेरने का ऐलान, सीएम शिवराज सिंह पर लगाए कई आरोप