PMSBY Scheme: आज के समय हर कोई अपने भविष्य को ध्यान रखते हुए पहले से ही तैयारी करने लगता है। जैसे कोई किसी स्कीम में पैसा निवेश करता है तो कोई बीमा आदि करवाता है। अब अगर आप भविष्य को ध्यान रखते हुए बीम लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए केंद्र की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह बीमा योजना काफी जबरजस्त है। इसमें सालाना सिर्फ 12 रुपये जमा करना है और 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस (Accidental insurance) मिलेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme) क्या है?
इस स्कीम में एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। वहीं कोई स्थायी रूप से आंशिक अपंग होता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। इसमें प्रीमियम के रूप में 12 रुपये जमा करने होंगे।
इस स्कीम में आपको प्रीमियम हर महीने के अंत में जम करना होगा। वैसे बैंक खाते से हर महीने प्रीमियम की रकम खुद ब खुद काट ली जाएगी। ऐसे में ध्यान रखें कि बैंक खाता खाली न रखें।
इस स्कीम के तहत जो क्लेम की रकम दी रकम दी जाएगी वह घायल या डिसेबल होने की स्थिति में बीमित व्यक्ति के खाते मेंभेजी जाएगी। वहीं दुर्घटना में मौत होने पर नॉमिनी के खाते में रकम भेजी जाएगी।
वहीं सड़क, रेल या ऐसे ही किसी अन्य एक्सीडेंट, पानी मे डूबने, अपराध में शामिल होने पर मौत होने से पुलिस में रिपोर्ट कराना होगा। अब जैसे सांप के काटने, पेड़े से गिरने जैसे हादसों के मामले में हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के आधार पर क्लेम की रकम मिलेगी।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
PMSBY स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। इसके आलावा आप बैंक मित्र या बीमा एजेंट के जरिए भी यह स्कीम ले सकते हैं। जानकारी के बात दें कि कई सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्कीम्स को देती हैं। PMSBY स्कीम की वैधता 1 साल तक होती है और आपको हर साल इसे रिन्यू करवाना पड़ेगा।
कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा?
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए।
- उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
- आधार कार्ड होना चाहिए और इसी के साथ जनधन या बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति।
- सालाना 12 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा।
जरूर पढ़ें- Royal Enfield की यह धाकड़ बाइक खरीदें सिर्फ 60 हजार रुपये में, इससे अच्छा ऑफर दोबारा नहीं मिलेगा, जल्दी करें