Portable Room Heater: इस साल की उमस भरी गर्मी के बाद सर्दियों की शुरुआत होने वाली है। सर्दियों से बचने के लिए आप हीटर खरीदने के लिए सोच रहे होगें। आज हम आपको कुछ ऐसे विकल्प देने वाले हैं जिसे आप कमरे में फिट कर सकते है
वहीं कमरे में फिट करते ही पलभर में ही कमरें को गर्म कर देता हैं। ऐसे कई सारे हीटर हैं जिन्हें आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। तो आइए इनके ऑप्शन के बारे में जानते हैं।
GameReserves portable_heater_1 Fan Room Heater: Portable Room Heater
यह एक ऐसा हीटर है जो कि काफी मांग में है इसको आप बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। और आपको किसी भी परेशानी से भी नही गुजरना होगा। ये चुटकियों में हवा को गर्म कर देता है।
यह हीटर ई-कॉमर्स साइट पर 999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। जबकि इस हीटर की मौजूदा वैल्यू 1999 रुपये है। इसका अर्थ है इसे खरीदने पर आपको 50 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है।
अगर आप इस हीटर की बुकिंग आज करते हैं तो 10 अक्टूबर तक डिलीवर हो जाएगा। ये हीटर 400 वॉट की पावर से चलता है। इसमें ओवर हीट का प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ क्विक हीट का विकल्प दिया गया है।
MASX HH 110-220V Electric Heater Mini Fan Heater
Mini Fan हीटर की बात करें तो इसको आप 999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं इसके साथ आप 40 फीसदी के डिस्काउंट पर 599 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हीटर पर आपको कई बैंकों के द्वारा ऑफर दिए जा रहे हैं। ये हीटर 400 वॉट की पावर कंज्यूम करता है। इसके साथ कंपनी ने इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया है।
इसके साथ कमरा अधिक गर्म होने पर क्विक कट ऑप्शन दिया गया है। इसमें फ्लिपकार्ट की ओर से 7 Days Replacement Policy भी दी गई है।