आज के समय हर कोई सही जगह निवेश करना चाहता है, जिससे निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहे और भविष्य में लाभ मिल सके। हमारे देश में कंपनियों को लालच देकर पैसा तो ले लिया है लेकिन उसका लाभ नही मिल सका। इससे जीवन भर की पूंजी फस जाती है।
लेकिन अब इस तरह का नही होगा। क्योंकि सरकार की ओर से अब धांस योजना चलाई जा रही है। जिससे कि मोटा लाभ मिलता है और कुछ रिस्क लेना होगा।आपको बात दें कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा (Gram Suraksha Yojana) शानदार स्कीम चलाई जा रही है।
जो कि लोगों को ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में सुरक्षित निवेश करने का मौका दे रही है। आप इस शानदार मौके को न गवाएं नही तो लाइफटाइम पछतावा होगा।
हर माह इतना करें निवेश
आपको बता दें कि इस घांसू स्कीम के तहत कम निवेश में बेहतर रिटर्न मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको हर माह 50 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। ग्राम सुरक्षा योजना में किसी भी तरह का कोई खतरा नही है। ग्राम सुरक्षा योजना में आप 50 रुपये की सेविंग करके भविष्य में लाखों रुपये का फायदा ले सकते हैं।
योजना के लिए पात्रता
पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित ग्रम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) से जुड़ने के लिए पात्रता दी गई है। इसमें आपकी आयु 19 से 55 साल होनी चाहिए। इसके बाद ही आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप 10 हजार रुपये से लेंकर,
10 लाख रुपये तक की रकम का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ इसके प्रीमियम का भुगतान अपनी मर्जी से किया जा सकता है। इसके प्रीमियम के 4 प्रकार हैं। जिसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान शामिल है।
कितना होगा लाभ
आपको बता दें कि इस योजना के (Gram Suraksha Yojana) तहत आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 4 साल का निवेश करना होगाा। इसके बाद ही कोई इसके लोन ले सकता है। अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये की स्कीम में निवेश करता है।
तो इसमें 55 साल तक प्रति माह 1,515 रुपए का, 58 साल के लिए 1,463 रुपए और 60 साल के लिए 1,411 रुपए की रकम निवेश करनी होगी। इसके बाद 55 साल होने पर 31.60 लाख रुपये, 58 साल तक निवेश करने पर 33.40 लाख रुपये और 60 साल पर 34.60 लाख की मैच्योरिटी की रकम प्राप्त होगी।
सिर्फ 55 हजार में बिक रही है Used Maruti Alto, जल्दी जानें यह आकर्षक ऑफर और ऐसे करें बुक