Pravaig Electric SUV: देश में इलेक्ट्रिक कारों काफी मांग बढ़ रही है। इसी को देखकर कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लगातार बाजार में लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनी Pravaig अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस कार को कंपनी अगले माह नवंबर 2022 में लॉन्च करेगी। जिसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा होगी इसके साथ यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। बता दें कि यह SUV कार 4.3 सेकेंड में 100 KM/H की रफ्तार से चलेगी।
D-41#Pravaig #ElectricVechicle #Launch #India #Dayminus41 pic.twitter.com/rsgrWDmbKw
— Pravaig Dynamics (@pravaigdynamics) October 15, 2022
बेहरीन होगा डिजाइन:Pravaig Electric SUV
Pravaig के द्वारा लॉन्च की जा रही नई SUV कार का डिजाइन काफी बेहतरीन होगा। इसके साथ इलेक्ट्रिक SUV में शार्प फ्रंट के साथ क्लासिक रियर ग्लास मिलेगा। इसके फ्रंट व्हील पर काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिया जाएगा। इसके पीछे की तरफ पतला लाइटबार है,
उम्मीद की जा रही है कि इसके फ्रंट में भी हेडलैम्प्स होगा। लिफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट जैसी सहुलियत मिलेगी। इस कार के हैंडल काफी शानदार होगे, इसके साथ अलॉय व्हील 5- स्पोक शामिल हैं।
मिलेगी जबजस्त रेंज:
Pravaig ने इस इलेक्ट्रिक SUV को लेकर कई दावे कर रही है जिसमें कंपनी ने यह बताया है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की दूरी तय करेगी। इसके साथ बैटरी में फास्ट चार्जिंग सिस्टम को जोड़ा गया है
फास्ट चार्जिंग में यह सिर्फ 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसके साथ फुल बैटरी चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज देगी। इसके बाद यह कार 4.3 सेकेंड में 100 KM/H की रफ्तार से चलेगी।
जानिए फीचर:
कंपनी का SUV को लेकर दावा है कि कार में फीचर्स के तौर पर लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, ऑन-बोर्ड वाईफाई, चार्जिंग के लिए 220V सॉकेट, लिमोसिन पार्टीशन, पीएम 2.5 एयर फिल्टर के साथ एक एयर क्वालिटी इंडेक्स और वैनिटी मिरर का प्रीमियम साउंड सिस्टम है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी सॉकेट भी मिलेगा।
जरुर पढ़े:- ATM से पैसा ही नहीं, अब सिर्फ 55 सेकंड में निकलेगा गरमा गर्म इडली, जानें इस नये अविष्कार के बारे मे
अब बिजली बिल की टेंशन खत्म, आ गए बिना बिजली से चलने वाले AC, जो मिनटों में कमरे को बना देंगे कश्मीर
Tata की इस जबरजस्त कार से कर पाएंगे सस्ते में सफर, जेब का बोझ होगा कम, जानिए इसकी 5 खास बातें
कट गया है E-Challan पर नहीं कर पा रहे हैं पता, तो यहां देखें तरीका, वरना लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर