Ration Card News Update: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आप सरकार की ओर से दी जा रही योजना का लाभ लेते हैं तो यह खबर आपके जरुर जाननी चाहिए। हाल ही में राशन कार्ड घारक पर सरकार ने नया आदेश जारी किया है। जिसमें सरकार ने 30 दिन के अंदर अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया है।
वेरिफिकेशन के समय आपात्र पाए जाने वाले राशन कार्ड धरकों के कार्ड को निरस्त किया जाएगा। इसके साथ योग्य लाभार्थियों का कार्ड बनाकर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
बदलती रहती है जानकारी: Ration Card News Update
इस बारे में यूपी के फूड एवं सप्लाई कमिश्नर मार्कडेय शाही (Markandey Shahi) ने सभी जिलाधिकारियों और जिला अपीर्ति अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इस बारे में अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे के मुताबिक कि लाभार्थियों की ओर से दी गई जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है।
इस संबंध में कि राशन कार्डों में अपात्र यूनिट शामिल होने की शुकायतें समय-समय पर मिलती रहती हैं। जो किसान कार्ड अपात्र हैं तो उनको नेशनल फूड सिक्योरिटी अक्ट 2013 के द्वारा चलाया जाता है। आपात्र की जगह पात्रों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा।
अपात्रों को सूची से हटाना:
आपको बता दें कि सरकार का मकसद पात्रों को सिर्फ सूची में रखना हैं अपात्रों को सूची से हटा देना है। इसके लिए सरकरा के द्वार डेटा तैयार किया जा रहा है। इसमें राशन कार्ड धारक की मृत्यु और अर्थिक स्थिति को बेहतर होने के हिसाब से अपात्र कार्ड धारक होने की संभावना है।
बता दें कि सरकार की ओर से समय-समय पर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन कराया जाता है। पिछले कुछ दिनों पहले सरकार की ओर से संसद में दी गई जानकारी में यह बताया गया
कि देश 2017 से 2021 तक अपात्र और जाली 2.41 करोड़ राशन कार्ड रद्द किए जाए। इसमें सबसे अधिक राशन कार्ड उत्तर प्रदेश में 1.42 करोड़ राशन कार्ड को रद्द किया जाएगा।
Nokia ने सस्ते में लॉन्च कर दिया अपना तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, मिलेंगे धांसू कैमरा और फीचर्स
Amazon-Flipkart Diwali Sale: दिवाली ऑफर के तहत अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे Samsung Fold और Flip