Ration Card Update: सरकार के द्वारा इस दिवाली राशन कार्ड धारकों के लिए खास प्लान बनाया है। अगर आप राशन कार्ड होल्डर हैं तो यह खबर आपके लिए फायदे की है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार (State Government) की तरफ से गरीबों और राशन कार्ड होल्डर को मुफ्त राशन (Free Ration) सहित कई खास सहुलियत दी जाती है।
100 रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं:Ration Card Update
महाराष्ट्र सरकार ने इस बार दिवाली 513 करोड़ रुपये का खास पैकेज की घोषणा की गई है। एकनाथ शिंदे सरकार, राज्य के 1.5 करोड़ राशन कार्ड होल्डरों को दिवाली की सौगात देने जा रही है। इसके जरिए राशन कार्ड होल्डर को सिर्फ 100 रुपये में कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं।
क्या मिलेगा सामान मिलेगा?
बता दें कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने इस हफ्ते को राज्य में राशन कार्ड धारकों को आने वाली दिवाली के लिए 100 रुपये में किरने का समान देने का ऐलान किया है। वहीं 100 रुपये के पैकेट में 1KG रवा, मूंगफली, पीली दाल और खाद्य तेल होगा।
30 दिन तक रहेगा ऑफर:
सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का लाभ आप 30 दिन तक ले सकते हैं। सरकार के इस 478 करोड़ रुपये में चीनी, खाने का तेल, सूजी और चना दाल खरीदी जाएगी। इसके साथ 35 करोड़ रुपये में सरकार ने राशन कार्ड होल्डर के लिए खरीदी जांएगी।
किसी एक दिन ले सकते हैं लाभ:
बता दें कि महाराष्ट्र में राशऩ कार्ड धारकों को इस ऑफर का लाभ 30 दिनों में से किसी भी एक दिन ले सकते हैं। सरकार इसमें अंत्योदय अन्न योजना के जरिए राशन कार्ड होल्डर को राशन का फायदा पहुचाना है।
खुशखबरी! सरकार बेटियों को दे रही है 1,50,000 रुपये, जानिए कब और कैसे आएगें खाते में पैसे?
इस महीने ये बड़ा सरकारी बैंक बेचने की तैयारी शुरु, कहीं आपका इसमें खाता तो नही, सरकार ने दी जानकारी!