RBI Cancelled Bank License: बैंक खाता धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व बैंक ने एक और बैंक को बंद करने का ऑर्डर जारी किया है। अगर आपके पास कोई खाता है तो जान लिजिए
कि अब आपके पैसों का क्या होगा। बता दें कि RBI के द्वारा हाल ही में नोटीफिकेशन जारी किया गया है। और इसके बारे में जानकारी दी गई है।
आज से बंद हो गया बैंक:RBI Cancelled Bank License
बता दें कि RBI के द्वारा एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसल बार RBI के द्वारा पुणे स्थित सेवा विकास सहकारी बैंक (Seva Vikas Co-operative Bank) का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। RBI ने कहा कि आज से इस बैंक के द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बैंक के पास नहीं है पूंजी:
बता दें कि जिन उपभोग्ताओं के पास इस बैंक का खाता है तो 10 अक्टूबर से इसकी सेवाओं का लाभ नही ले सकेगे। आज से बैंक का बैंकिग कारोंबार बंद करना होगा।
RBI के द्वारा जारी इस सूचना के अनुसार, बैंक के पास कैपिटल काफी कम है और भविष्य में कमाई की संभावनाएं काफी कम है।
बंद हो गईं ये सभी सुविधाएं
RBI की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, Seva Vikas Co-operative Bank, पुणे, महाराष्ट्र को तुरंत बैंकिग करोबार बंद करने के आदेश दे दिए गए है। इसमें जमा से लेकर पैसों का भुगतान आदि की सभी सुविधाएं बंद हो गई हैं।
क्या होगा ग्राहकों के पैसे का?
वहीं ग्राहकों की धनराशि की बात की जाएं तो प्रेस रिलीज के अनुसार, सभी ग्राहकों की जमा बीमा और क्रेडिट से 5 लाख रुपये तक की राशि का दावा कर सकता है। DICGC ACT के 1961 के प्रावधानों के तहत जमा पैसा ग्राहकों को मिलेगा।
जरुर पढ़े:- खुशखबरी! सरकार इन महिलाओं को देगी 6 हजार रुपये, जल्दी से खुलवाएं खाता, जानिए क्या है योजना?
सिम को 4G से 5G में कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, वरना…
रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में करेगी ये बड़ा बदलाव, Indian Railways ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
अमित शाह ने बैंक ग्राहकों के लिया किया बड़ा ऐलान, अब मिलेगी कई शानदार सुविधाएं