रामचरितमानस के जरिये समाज में विद्वेष फैलाने का RJD का प्लान लीक! अब इंटरनेट पर वीडियो हो रहा हैं वायरल

RJD

रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान में नया मोड़ आ गया है. RJD नेता उदय नारायण चौधरी के साथ चंद्रशेखर की बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है। यह बातचीत तब हुई जब जमुई संसदीय क्षेत्र के सिमलतुला में RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी RJD समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे.

भीड़ भरी सभा में उन्होंने लाउडस्पीकर पर फोन रखा और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को फोन लगाया. 2 दिन पहले जमुई से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठे थे.

पार्टी के लोगों ने उनसे कहा कि वे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बुलाकर वहां किसानों द्वारा दान की गई जमीन पर स्कूल खोलने का अनुरोध करें. इसके बाद शिक्षा मंत्री को फोन किया गया। चंद्रशेखर ने वहां बैठे लोगों को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने रामचरितमानस के बहाने सवर्णों पर हमला करने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी.

चंद्रशेखर ने अपनी पूरी प्लानिंग भी बताई। शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर लोगों के बीच अपनी बात रखने का तरीका बताया। रामचरितमानस पर प्रहार करने के लिए वे पुरानी पुस्तकें भी निकलवा रहे हैं। वह RJD के नेताओं से कहने लगे कि जनता के बीच कैसे बातें रखनी हैं।

आपको अपनी बात इस तरह रखनी है कि सभी हिन्दू नाराज न हों। चंद्रशेखर ने आगे कहा कि भगवान को बचाना होगा। अगर आप कड़ा रुख अपनाएंगे तो लोग नाराज होंगे, इसलिए भगवान राम पर वार न करें। हमला ब्राह्मणों और सवर्णों पर करना है।

वह कुछ ऐसे उदाहरण भी बता रहे हैं, जिन्हें बताकर सवर्णों के खिलाफ माहौल बनाना है। वायरल वीडियो में बातचीत सुनने से साफ है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समर्थकों और कार्यकर्ताओं को रामचरितमानस पर क्या कहना है और क्या नहीं कहना है, इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं.

दरअसल, सिमुलतला दौरे पर उदय नारायण चौधरी को उनके समर्थकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए दान की गई जमीन पर सरकारी कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री से आग्रह करने के लिए कहा था, जिसके बाद पूर्व Assembly President ने चंद्रशेखर को फ़ोन कर लोकल लोगों से बातचीत की।

जरूर पढ़े: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने इन दो खिलाडियों की तरफ किया इशारा

Indian Railways का कमाल, बना रहा सबसे बड़ा रेलवे इंजन, ऐसा करने वाला दुनियां का 6th देश बना

पिछला लेखरोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने इन दो खिलाडियों की तरफ किया इशारा
अगला लेखKhandwa-Indore Rail Line: होलकर काल में इंदौर-खंडवा रेल लाइन के निर्माण की कहानी
ध्रुववाणीन्यूज़डॉटकॉम एक हिंदी न्यूज वेबसाइट हैं जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। यह जिला खरगोन के बड़वाह से प्रकाशित मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं। हमारी टीम प्रति-दिन मध्य प्रदेश, देश और दुनिया की ताज़ा खबरें हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है। समाचारों के अलावा हम नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, तकनीकी आदि से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट पर अपडेट करते हैं, जिससे पाठको को उनके रुचि के अनुसार सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे। हमारा उद्देश्य हैं जनता को उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करना, साथ ही दुनिया भर के हिंदी भाषी लोगों तक हिंदी मे सही जानकारी उपलब्ध कराना भी है। हम पिछले पिछले 3 से वर्षो से ध्रुववाणी न्यूज़ के माध्यम से अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।