Royal Enfield GT 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक सभी को पसंद है। खास तौर पर यह बाइक युवाओं की पहली पसंद है। हर युवा रॉयल एनफील्ड बाइक को खरीदने का सपना देखता है। लेकिन यह बाइक इतनी महंगी आती है कि हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है।
आज हम यहां बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की, जो क्रूजर बाइक सेगमेंट की जबरजस्त बाइक है। यह अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन की वजह से काफी पसंद की जाती है।
वैसे रॉयल एनफील्ड जीटी 650 बाइक की शोरूम कीमत 3,02,780 रुपये है, जो ऑन-रोड 3,47,189 रुपये तक हो जाती है। लेकिन हम आपको इसका फाइनेंस ऑफर बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपको इसे खरीदने के लिए एक साथ 3,47,189 रुपये नहीं खर्च करने होंगे बल्कि बहुत कम देकर इसे आसानी से अपना बना सकते हैं। बाकी की रकम आपको धीरे-धीरे चुकानी होगी।
Royal Enfield GT 650 फाइनेंस प्लान
अगर आप रॉयल एनफील्ड जीटी 650 को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको 3,12,189 लोन लेना होगा। बाइक खरीदने के लिए 35,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए 9000 रुपये की मंथली किस्त देनी होगी।
बैंक का लोन लोन चुकाने के लिए 3 साल का समय दिया जाएगा। इस दौरान लोन पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर से ब्याज देना होगा।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 इंजन
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड जीटी 650 में 648 CC का 2 सिलेंडर वाला इंजन दिया है, जो 47.65 पीएस की मैक्सिमम पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रैकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इसमें फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का कॉन्बिनेशन दिया है।
जरूर पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस स्कीम में 15 दिन में ले सकेंगे 3 लाख रुपये तक का लोन, जल्दी पढ़े डिटेल