Sake Viva Campaign: शराब पीना गलत माना जाता है। इस कारण से इसको न पीनें को सलाह दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी लत लग जाती है और ये सेहत के लिए ठीक भी नही होती है। शराब को छोड़ना लोगों के लिए काफी मुश्किल भी होता है।
लेकिन अगर ऐसे में कोई देश युवाओं को अधिक शराब पीने की अपील करे तो आप क्या करेंगे? दरअसल ये देश अपनी अर्थव्यवस्था में तेजी लाना चाहता है। इसके लिए इस देश में युवाओं से अपील की है। कि वो अधिक से अधिक शराब पीए।
बता दें कि इसके लिए सरकार के द्वारा कैंपेन भी शुरु किया गया है। जिससे शराब की बिक्री में बढ़ोतरी हो सके। ये कौन-सा देश है और युवाओं से क्यों इस प्रकार की अपील की जा रही है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
इस देश में शुरु किया गया Sake Viva Campaign:
आज हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो देश जपान है दरअसल जपान की सरकार ने लोगों ने अपील की है कि सभी लोग जमकर शराब पिएं। इस देश में ‘Sake Viva’ नाम से कैंपेन शुरु किया गया है। जिससे कि जपान के युवा अधिक से अधिक शराब पीने के लिए आकर्षित हों,
ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जपान अपनी अर्थव्यवस्था में तेजी लाना चाहता है। शराब की बिक्री से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। Sake Viva कैपेंन के पीछे जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी काम कर रही है। एंजेसी काम कर रही है।
इसके लिए एजेंसी ने एक नेशनल लेवल का कॉम्पिटशन भी शुरु किया है। इसमें 20 से 39 साल के उम्र के लोगों से बिजनेस आइडिया मांगए गए हैं जिससे की शराब की खपत को बढ़ा सके।
लोग छोड़ रहे शराब:
बता दें कि कोरोना के बाद से लोग शराब पीना छोड़ रहे हैं। जपान में इस समय के लोग अपने माता-पिता, बुढ़े लोगों के मुकाबले काफी कम शराब पी रहे हैं। जिससे शराब पर मिलने वाले टैक्स में कमी आई है।
राजस्व में कटौती हुई तो जापान सरकार को उसके भविष्य को लेकर काफी चिंताएं सताने लगी हैं। जपान की सरकार ने लोगों को शराब पिलाने के लिए बिजनेस आईडिया मांगा है।
लोग कर रहे विरोध:
इस कैपेंन का काफी विरोध हो रहा है। कई लोग इसके विरोध में हैं। इस कैपेन को खराब बताया जा रहा है। जापान में शराब की लगातार खपत कम हुई है कोरोना के बाद से लोग शराब छोड़ रहे हैं
जिस कारण से इसको प्रमोट किया जा रहा है। जिससे की इसकी खपत को बढ़ाया जा सके। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, जपान में 29 प्रतिशत आबादी 65 साल से अधिक की है।
जरुर पढ़े:- सरकार ने Ration लेने के नियमों में किया ये बड़ा बदलाव, अब दो बार करना होगा ये जरुरी काम, जानिए जरुरी डिटेल
Honda लाएगी कमाल की बाइक! पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, अब इस ईंधन से चलेगी गाड़ी
दीवाली पर PM मोदी का बड़ा तोहफा! हजारों युवाओं को दी जाएंगी नौकरियां, देखें