Zareen Khan Weight Gain: सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनमें कुछ एक्ट्रेस ने काफी नाम कमाया। पर इस एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इसका कारण था इनका कट्रीना कैफ़ की तरह दिखना। इसके साथ ही इसी वजह से करियर भी डूब गया।
हम बात कर रहे हैं जरीन खान (Zareen Khan) की, जिन्होंने वीर फिल्म से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था। वैसे देख जाए तो जरीन इस समय फिल्मों में नहीं दिख रही हैं, लेकिन वह एयरपोर्ट पर दिखीं तो लोग उनके बढ़ते वजन को देखकर हैरान रह गए हैं और इसे लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
Zareen Khan Weight Gain: एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखीं
जरीन खान एयरपोर्ट पर बुधवार को काफी कैजुअल लुक में दिखाई दीं। उन्होंने नीले रंग की लॉन्ग टीशर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने व्हाइट शूज और आखों पर नीला नीला चश्मा लगा रखा था। यह लुक देखकर फैंस काफी फ़िदा हो गए। इसी के साथ उनका बढ़ा हुआ वजन देखकर लोग शॉक्ड भी हो गए।
View this post on Instagram
इसके बाद उनके वेट गेन पर ट्रोल कर दिया। इसके बाद यूजर ने लिख दिया कि- बहुत मोटी हो गई हो आप। वहीं एक यूजर ने लिख दिया- जरीन खान ने वजन बढ़ा लिया है, वीर फिल्म में कितनी स्लिम थीं। इसके साथ ट्रोलर्स ने उन्हें हेवी वेट चैंपियन तक कह डाला।
जरीन शिवाशीष मिश्रा को कर रहीं डेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरीन खान काफी समय से शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। शिवाशीष की बात करें तो ये बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे, पर जल्द ही वे बाहर आ गए। इसके बाद शिवाशीष स्टार बन गए। वहीं मिडिया खबरों में आ रहा है कि इस साल दोनों शादी भी कर सकते हैं। इंदौर के रहने वाले शिवाशीष एक बॉडी बिल्डर हैं जो मिस्टर इंदौर और मिस्टर मध्यप्रदेश भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- PM Kisan की 13वीं किस्त के पहले सरकार ने दी बड़ी खबर, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
Stock Market के इन नियमों मे होगा बदलाव, 27 जनवरी 2023 से शुरू होगा T+1 सिस्टम
Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के लिए बुरी खबर! कार्ड धारकों के लिए आया नया अपडेट