Samsung Galaxy F14 5G Launch: Samsung जाना-माना मोबाइल ब्रांड है और इसके जबरदस्त स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं। वहीं जानकारी है कि Samsung इस साल अपने शानदार स्मार्टफोन ला रहा है। इनमें एंट्री लेवल, मिड रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन आते हैं।
ये स्मार्टफोन 10 हजार से 20 हजार रुपये के बजट में आएंगे। कंपनी ने साफतौर पर कहा कि Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। आइए Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy F14 5G Launch Date
सैमसंग का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। यहां पर इसका लैंडिंग पेज दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, कंपनी स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च आएगा।
Samsung Galaxy F14 5G Design
कंपनी ने बैक फ्लैट और कर्व्ड कॉर्नर्स दिए हैं। इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और बाईं तरफ सिम ट्रे दिया गया है। वहीं फ्रंट की तरफ मोटा फोरहेड और डिसेंट साइज के बेजल्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy F14 5G Specification
कंपनी ने सैमसंग के स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6-इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Exynos 1330 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 13 5G बैंड के सपोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन Android 13-आधारित One UI 5.0 पर काम करेगा। इसके आलावा 2 मेन Android अपडेट और सिक्योरिटी 4 अपडेट की गारंटी मिलेगी।
Samsung Galaxy F14 5G Camera
कैमरे की बात करें तो बेहतरीन रियर कैमरा मिलेगा। इसमें रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Samsung Galaxy F14 5G Battery
पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड धारकों की निकल पड़ी! अब इन्हें मिलेगा ज्यादा अनाज, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया!
मध्य प्रदेश न्यूज़: अधिकारी डॉक्टर संजय जैन के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले को लेकर FIR दर्ज