SBI Home Loan Offer: हर किसी का अपना घर खरीदने का सपना होता हैं। सभी सोचते हैं कि उनका खुद का घर हो, इसकी सपने को सकार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें कि RBI के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के बाद होम लोन (Home Loan) की दर में भी बढ़ोतरी हुई है।
लेकिन होम लोन देने वाली प्रमुख बैंक SBI और HDFC ने इस त्योहार के सीजन में रियायत देते हुए 8.40 फीसदी की दर से होम लोन देने का ऐलान किया है।
त्यौहार में मिलेगा डिस्काउंट: SBI Home Loan Offer
SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसका होम लोन देने का आकंड़ा 6 लाख के करीब पहुंच गया है। यह होम लोन के सेक्टर में किसी भी बैंक की ओर से दिया जाने वाला सबसे अधिक लोन है।
इस पर बैंक के द्वारा त्योहार में डिस्काउंट देने का ऐलान भी किया गया है। इसमें बैंक के द्वारा दिए गए लोन में 0.25 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस तरह लोन में ब्याज की दर 8.40 फीसदी रहेगी।
SBI ने 28 लाख लोगों को दिया लोन
बैंक की ओर से दिया जाने वाला यह ऑफर 31 जनवरी 2023 तक ही सीमित है। बैंक के मुताबिक इस दिवाली की पेशकश के तहत होम लोन पर 0.25 फीसदी, होम लोन के ऊपर दिया जाने वाला लोन पर 0.15 फीसदी का लोन सिक्योरिटी के बदले,
मिलने वाले लोन पर 0.30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इस उपलब्धि पर SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से अधिक लोगों ने होम लोन लिया है। वहीं दूसरी ओर HDFC ने नए कर्जदारोंं को 0.20 फीसदी की छूट या फिर 8.40 फीसदी की रियायती पर ब्याज दरों की पेशकश की है।
HDFC की साइट के मुताबिक त्योहार की छूट की पेशकश 30 नवंबर तक की सीमित है। इसके साथ कम ब्याज दर में कर्जदार पर लागू होगी, जिनका क्रेडट स्कोर न्यूनतम 750 है। HDFC के मुताबिक इस जून के तिमाही में उसका होम लोन की सीमा 5.36 लाख करोड़ रुपये है।
जरुर पढ़े:- ईरानी अभिनेत्री ने एक Instagram Video में एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए, क्यों?
क्या फिर से होगी नोटबंदी? Supreme Court ने 9 नवंबर 2022 तक मोदी सरकार से माँगा जवाब
अब गाड़ी की लाइट जले या न जले इस LED हेलमेंट से अंधेरे में भी दिखेगा साफ-साफ