SBI Saving Account: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आप जरा सावधान हो जाइएं। क्यों कि SBI ने सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट में 5 आधार अंको की कमी की है। ये नई लागू दर 15 अक्टूबर से 2.7 फीसदी से लागू की गई है।
SBI ने कहा कि ये नई दरें 10 करोड़ रुपये से कम की बची रकम पर प्रभावी होंगी। बैंक पहले इन जमा पर 2.75 प्रतिशत का साल के हिसाब से ब्याज देता था।
SBI Saving Account:
जबकि बैंक ने 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के सेविंग अकाउंट की बची रकम पर 2.75 फीसदी से बढ़ाकर 3 फभीसदी तक कर दिया गया है। बता दें कि SBI के करीब 4 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं
और इनमें से अधिकतर यूजर्स 10 करोड़ से कम की सेविंग पर ब्याज दर के कमी आने से प्रभावित होंगे। जबकि यह बात अलग है कि हाल ही में SBI ने सभी पीरियड के लिए FD पर ब्याज की दर में बढ़ोतरी की है।
स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ये दरे 15 अक्टूबर से लागू हैं, और बैंक की सभी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसमें यूजर्स 3 फीसदी से 5.58 फीसदी के बीच ब्याज दर पा सकते हैं। वहीं सीनियर सिटीजन को साधारण ब्याज दर पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
आपको बता दें कि बैंक 3 से 5 साल से कम की मैच्योरिटी वाली जमा पर 5.8 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देता है। जबकि सीनियर सीटीजन को 6.3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
बैंक के द्वारा 5 साल या फिर उससे ज्यादा की मैच्योरिटी लोन पर ब्याज दर को 5.65 फीसदी से वृद्धि कर 5.85 फीसदी और सिनीयर सिटीजन के लिए 6.45 फीसदी से 6.65 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है।
जल्द ही बाजार में धूम मचाने आ रही है Bajaj Pulsar Electric, कीमत और फीचर्स जान दंग रह जाएंगे