उज्जैन। मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 29वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन (Jyotish Vastu Conference) में का समापन 27 अगस्त को हुआ। समापन समारोह में विद्वानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सुबह से शाम तक चले विभिन्न सत्रों में विद्वानों ने उद्बोधन दिये।
कार्यक्रम संस्थापक पं. दिनेश गुरूजी, सम्मेलन प्रभारी अध्यक्ष आनंद शर्मा (भाया) ने बताया कि महासम्मेलन में धर्मगुरू डॉ. एचएस रावत दिल्ली, डॉ. अरूण बंसल दिल्ली, आचार्य अनिल वत्स दिल्ली, संयोजक पं. योगेन्द्र महंत इंदौर, महेश गुरू महाकाल मंदिर पुजारी, डॉ. विनायक पुलह मोदीनगर, आचार्य लक्ष्मण पंथी नेपाल, गुरू मां उषा नोयडा, आभा बंसल दिल्ली, आचार्य महेन्द्र पंड्या अहमदाबाद, डॉ. भरत दुबे अहमदाबाद सहित अन्य विद्वानों ने संबोधित किया।
Jyotish Vastu Conference: इस महासम्मेलन में देश विदेश के 400 से अधिक ज्योतिष, वास्तु विद्वान शामिल हुए। महिला अध्यक्ष संगीता शर्मा, महिला संयोजक ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल, सम्मेलन उपाध्यक्ष पं. शैलेन्द्र व्यास, महासचिव पं. गौरव तिवारी राजपुरोहित ने बताया कि इंदौर रोड़ स्थित होटल इम्पीरियल में आयोजित सम्मेलन में आज 27 अगस्त को भी विद्वानों के उद्बोधन हुए।
जबरजस्त फीचर्स और किफायती कीमत के साथ लॉन्च हुई Bajaj की ये दमदार बाइक, यहां देखिए इसकी पूरी डिटेल
शाम को सम्मान समारोह एवं विद्वानों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। डॉ. जेसी सोनी, नंदनी जोशी, डॉ. आरती वर्मा, डिम्पल शर्मा, संरक्षक प्रदीप पंड्या मैहर, मोहनलाल द्विवेदी ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
Navai festival: आदिवासी समाज का नवई पर्व शुरू, जाने पर्व की डिटेल