Madhuri Dixit’s Duplicate: बीते कई दशकों तक लाखों-करोड़ो दिलों पर राज कर चुकी माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सुर्खियों मे बनी रहती है। परंतु अब एक लड़की भारतीय सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
जी हां माधुरी दीक्षित की तरह दिखने वाली का एक खूबसूरत लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रही लड़की हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह लग रही है।
Madhuri Dixit’s Duplicate: हमशक्ल को सोशल मीडिया पर देख लोग हो रहे हैं कंफ्यूज
माधुरी दीक्षित मूवीज की हमशक्ल को देखकर नेटिज़न्स बहुत भ्रमित हो रहे हैं। मधु नाम की इस लड़की के हाव-भाव इतने दमदार हैं कि एक नजर में माधुरी और लड़की में असली कौन है यह पहचानना मुश्किल है। माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने भी एक बार के लिए कंफ्यूज हो जाएंगे।
देखें माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी के वायरल वीडियो
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल या उनके जैसी दिखने वाली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित वीडियो (Madhuri Dixit’s Video) की तरह दिखने वाली मधु नाम की एक लड़की की दुल्हन की तरह लाल और सुनहरे रंग की साड़ी, मेकअप और गहनों में अपनी दोस्त के संग नजर आ रही है. वीडियो में दिख रही लड़की माधुरी दीक्षित जैसे एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
जरूर पढ़े: इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, ये दोनों टीमों इस देश में खेलेंगी टी20 मैच!
बड़वाह में नए एसडीएम भवन के लिए 131 करोड़ रुपये की स्वीकृति