Snake Farming: सांप के बारे में सुनते ही कई लोगों के मन में खौफ बैठ जाता है और इस खौफ का एहसास कई बार मौत का कारण बन जाता है। क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कि सापों की खेती (Snake Farming) करते हैं।
यह जानकार आपको हैरानी हो रही होगी कि इन्हीं सापों की वजह से इन लोगों का घर चलता है। बता दें कि चीन के झेजियांग प्रांत में बसा एक गांव है जहां पर लोग सापों की खेती (Snake Farming) होती हैं
आपको बता दें कि इस गांव में लोग सापों को पालते हैं और इनकी (Snake Farming) खेती करते हैं। चीन में बसे इस गांव का नाम जिसिकियाओ है प्रत्येक वर्ष यहां लगभग 30 लाख सापों की प्रजातियों की खेती की जाती है, इसी को ये गांव वालें अपनी आय का साघन बनाते हैं।
चीन देश में कई सालों पहले से सापों को पालने वाली परंपरा शुरु हुई थी। बताया गया है कि इस गांव में 1980 में पहली बार सांपो की खेती (Snake Farming) की गई थी।
इसका अर्थ यह है कि इस गांव में लोग खाने की जगह सापों की फसल (Snake Farming) करते हैं। चीन की दवाइंयों में इन जहरीलें सापों का उपयोग किया जाता है।
आपको बता दें कि इस गांव में करीब 1 हजार घर के लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सापों के इनके बिजनेस से यह अंदाजा लगाया जाता है कि यहां पर लोगों के 100 से भी अधिक सापों के फॉर्म हैं। स्किन के रोगों से लेकर कैंसर के रोग तक लोग इन सापों का उपयोग किया जाता है और यहां पर लोग करते भी हैं।
वायपर, रैटल, अजगर और कोबरा से लेकर यहां जहरीलें सांपो से लेकर बिना जहरीलें सापों की खेती की जाती है। गर्मी के मौसम में सापों के बच्चों को पाला जाता है और सर्दियों के मौसम में बेच दिया जाता है।
इन सापों का सेलिंग का बाजार रूस, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, अमेरिका सहित दुनियां भर के कई देशों में इन सापों को बेचा जाता है।
जरुर पढ़े:- भारतीय लोगों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, रुसी सरकार ने किया ये ऐलान