Insurance Policy: आज के समय भविष्य को ध्यान रखते हुए सभी इंश्योरेंस पालिसी लेना चाहिए। वैसे इंश्योरेंस पालिसी की बात आती है तो एलआईसी (LIC) का ध्यान जरूर आता है। वैसे इसके आलावा भी कई कंपनियां हैं जो इंश्योरेंस पालिसी ऑफर करती हैं। लेकिन कई लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती कि कौन सी पॉलिसी लेनी है और कैसी पॉलिसी लेनी है।
दरअसल कभी-कभी सही तरीके से इंश्योरेंस पालिसी न लेने पर नुकसान उठाना पड़ जाता है। इसलिए आज हम आपको India Post Payments Bank की एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताते हैं, जिसमें सालाना 299 रुपये और 399 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये के बीमा कवर मिलेगा। इसके साथ ही और भी कई फायदे मिलते हैं।
इस Insurance Policy में मिलते हैं कई फायदे
पोस्य ऑफिस की एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर दुर्घटना में घायल होने पर 60 हजार और 30 हजार मिलेगा। इसमें दवा, इलाज का खर्चा होता है। वहीं अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसके साथ ही पॉलिसीधारक के बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख के साथ ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा।
399 रुपये प्रीमियम वाली पॉलिसी के लाभ
399 रुपये की पॉलिसी लेने पर दुर्घटना के दौरान खाताधारक के दिव्यांग होने की दशा में भी 10 लाख की मुआवजा राशिदी जाएगी। वहीं मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त 5 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपये की रकम दी जाएगी।
299 रुपये प्रीमियम वाली पॉलिसी के लाभ
299 रुपये की पालिसी लेने पर वहीं सुविधाएं दी जाएंगी, जो 399 रुपये वाली प्रीमियम पॉलिसी में मिलती हैं। हालांकि 299 रुपये की प्रीमियम वाली पॉलिसी में मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
जरूर पढ़ें- आपके फोन के लिए खतरनाक हैं ये 9 ऐप्स, अभी तुरंत कर दें डिलीट, रिसर्च में किया गया खुलासा
इस 4G इलेक्ट्रिक मीटर से होगी हजारों रुपये की बचत, Smartphone की तरह करेगा काम
जानिएं दुनिया के 5 खतरनाक शहरो के बारे में, यहां घूमने जाने से पहले सौ बार सोच लें वरना……