Tata Tigor EV and Citroen eC3: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की धूम मची हुई है। साथ ही नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च भी हो रही हैं। जैसे कुछ समय पहले ही Citroen eC3 कार लॉन्च हुई थी। यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। वहीं कहा जाता है कि यह कार बाजार में मौजूद Tata Tigor EV से मुकाबला करती है। वहीं अब इन दोनों की तुलना करें तो कई ऐसे फीचर्स हैं, जो Tigor EV में मौजूद हैं, पर Citroen eC3 में नहीं मिलते हैं। आइए आपको ऐसे ही 10 फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Tata Tigor EV and Citroen eC3 फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो Tigor EV के टॉप वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) फीचर दिया है, लेकिन eC3 में यह फीचर नहीं मिलता है।
- Tigor EV के टॉप वेरिएंट में वॉशर और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर दिया है, लेकिन eC3 में यह फीचर नहीं मिलता है।
- Tigor EV का टॉप वेरिएंट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ उपलब्ध है। वहीं eC3 मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है।
- Tata Tigor EV के टॉप वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर्स मिलता है, eC3 में यह फीचर नहीं मिलता है।
- Tata Tigor EV का टॉप वेरिएंट की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ पेश किया गया था, लेकिन Citroen eC3 रिमोट की-लेस एंट्री और पारंपरिक की-इग्निशन सिस्टम के साथ पेश की गई थी।
- Tata Tigor EV का टॉप वेरिएंट में ऑटो टर्न/ऑफ के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलते हैं। वहीं eC3 में मैनुअल रिफ्लेक्टर हैलोजन हेडलाइट्स दिए हैं।
- Tigor EV के टॉप वेरिएंट में रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए हैं। वहीं eC3 में मैनुअल वाइपर्स दिए हैं।
- आपको Tigor EV के टॉप वेरिएंट में 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर के साथ हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा, लेकिन eC3 में 4 स्पीकर के साथ अनब्रांडेड ऑडियो सिस्टम उपलब्ध है।
- Tata Tigor EV का टॉप वेरिएंट ऑटो-फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिकली-एडजस्टेबल ORVMs के साथ आता है। वहीं eC3 में मैनुअल ओआरवीएम (एडजस्टमेंट और फोल्ड) फीचर मिलता है।
- Tigor EV के टॉप वेरिएंट में कप होल्डर्स के साथ रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट दिया है और लैदरेट सीट्स दी गई हैं। वहीं eC3 टॉप वेरिएंट में रियर आर्मरेस्ट नहीं दिया है और फैब्रिक सीट्स दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- खरगोन के सिरवेल में हुए कांड के बाद परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए निरीक्षण दल गठित
Scholarship scheme: 15 अप्रैल तक इस स्कॉलरशिप योजना में करें आवेदन, सरकार हर महीने देगी 3000 रुपये