Mission Majnu Movie Trolled: अक्सर हम सुनते आए हैं कि पाकिस्तान में यूजर्स और सेलेब्स बॉलीवुड में दिखाए जाने वाले मुस्लिम किरदारों का मजाक उड़ाते हैं। लोग कहते रहे हैं कि बॉलीवुड में मुस्लिम किरदार किसी को सिर्फ सुरमा या काजल लगाते हैं और यहां तक कि उन्हें शिष्टाचार तक कह देते हैं।
अब पाकिस्तान में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ की चर्चा शुरू हो गई है। इसकी वजह फिल्म में दिखाई गई गलतियां हैं। फिल्म ‘मिशन मजनू’ को पाकिस्तानी ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Mission Majnu को पाकिस्तान में ट्रोल किया गया
फिल्म ‘मिशन मजनू’ के कई दृश्यों में उर्दू भाषा के शब्दों की स्पेलिंग गलत की गई है, जबकि कुछ उर्दू वाक्यों का गलत अनुवाद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर पाकिस्तान में रिलीज हो चुका है। इसे देखकर पाकिस्तानी यूजर्स ने फिल्म और बॉलीवुड का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड को तो ठीक से उर्दू टेक्स्ट टाइप करना भी नहीं आता। ‘मिशन मजनू’ के एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा को मस्जिद में किसी से बात करते हुए दिखाया गया है। मस्जिद में एक साइन बोर्ड लगा है, जिस पर उर्दू लिखा हुआ है।
यूजर्स का कहना है कि यहां गलत शब्द लिखे गए हैं, जिसका अर्थ अजीब होता जा रहा है। कई यूजर्स ने कहा है कि मेकर्स ने फिल्म में उर्दू भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किया है।
यूजर्स ने फिल्म का मजाक बनाया
एक यूजर ने फिल्म का एक और सीन शेयर किया है। इसमें पाकिस्तानी ट्रेन खड़ी देखी जा सकती है। ट्रेन के गेट के पास उर्दू में ‘प्रवेश’ लिखा हुआ है, लेकिन उसकी स्पेलिंग गलत है। यूजर ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे क्रिकेटर का मजाक उड़ाते रहो और यही हाल है।’
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘प्रोड्यूसर के पास दो डॉलर और एक सपना था। उन्होंने कुछ नहीं सोचा, खाली दिमाग और वाइब्स से फिल्म बनाई। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ की कहानी एक जासूस पर है, जो मिशन के लिए पाकिस्तान जाता है।
इसमें रश्मिका मंदाना, परमीत सेठी, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा जैसे सितारों ने काम किया है। यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। डायरेक्टर शांतनु बागची की बनाई ‘Mission Majnu’ को बहुत बढ़िया Response नहीं मिला है।
Framing this and putting it by my front door so that ppl know where to put their شوس https://t.co/5rpFaMgHIh
— ChaiLatté⛄️❄️ (@thenorthaspoken) January 21, 2023
داخلہ hota hai not داخل
actual bogie picture with ‘entrance’ written on door. Hamaray Cricketers ka mazaq urta tay rahay Aur khud yeah haal hai https://t.co/bhmqivk7gI pic.twitter.com/KejXTKD3RH— pharaz (@pharaz7) January 10, 2023
they used Google Translate 😂 pic.twitter.com/qY6RZV1LWf
— Jeremy McLellan (@JeremyMcLellan) January 21, 2023
me an indian greeting the locals on my first day in pakistan pic.twitter.com/xP7ETItcUX
— ek pun ka jeena (@maulanaglumi) January 11, 2023
जरूर पढ़े: MP Employees DA News: CM शिवराज ने कर्मचारियों का DA बढ़ाने की घोषणा की, 9000 रूपये तक का मिलेगा लाभ
टैक्सी ड्राइवर ने खोली अनोखी Chai दुकान, चाय पीने के बाद लोग खा जाते है कुल्हड़
कोई भी घर में कितना रख सकता है कैश, यहां देखिए सारे नियम, वरना लग सकता है भारी जुर्माना