Best Mileage Bikes: ऑटो बाजार में बाइक की अच्छी रेंज मौजूद है। आपको इनमें हर की तरह बाइक मिल जाएंगी। वैसे लोगों को ऐसी बाइक पसंद आती हैं, कम कीमत में आती है और ज्यादा माइलेज देती है। वैसे आपको इनमें हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस की बाइक मिल जाएंगी। चलिए आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताते हैं, जो कीमत में कम हैं और अच्छा माइलेज देती हैं।
देखें Best Mileage Bikes
शानदार माइलेज की लिस्ट में सबसे पहले आती है TVS की टीवीएस स्टार सिटी प्लस। इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86964 रुपये है। कंपनी ने इसमें 109 CC का इंजन लगाया है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
दमदार माइलेज की फेहरिस्त में TVS Sport भी आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 KM प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 77550 रुपये है। इसमें 110CC का इंजन दिया गया है।
बजाज प्लेटिना भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62638 रुपये है। कंपनी ने इसमें 102 CC का इंजन लगाया है। यह बाइक 72 किमी का माइलेज देती है।
बजाज की CT 100 भी शानदार माइलेज देने के लिए जानी जाती है। वहीं एक्स-शोरूम कीमत 70377 रुपये है। बाइक में 115 CC इंजन लगा है। कंपनी के मुताबिक बाइक 70 किमी का माइलेज देती है।
माइलेज के मामले में एक और बाइक का नाम आता है वह होंडा की SP 125 है। इस बाइक में 124 CC का दमदार इंजन दिया गया है। बाइक की कीमत 96,753 रुपये है और माइलेज भी बहुत जबरदस्त है।
जरूर पढ़ें- मार्केट में धूम मचा रही Hero की दो इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए कीमत और रेंज
ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त! घर से बाहर वाहन ले जाते समय इन 4 डॉक्यूमेंट को जरुर रख ले अपने साथ