Lost Phone Track Tips: जिन लोगों के पास फोन है उनके लिए यह जानकारी बहुत काम की है। दरअसल कभी न कभी किसी फोन चोरी हो जाता है तो ऐसे में फोन को पाना नामुमकिन सा हो जाता है। हालांकि ऐसे मामले में लोग पुलिस में रिपोर्ट करके फोन को ट्रैक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन फोन को तभी ट्रैक किया जा सकता है जब फोन ऑन हो। लेकिन अगर फोन स्विच ऑफ है तो फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आज हम एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे खोए हुए स्विच ऑफ फोन को भी ट्रैक किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह के ऑथोराइज्ड पर्सन की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होगी।
देखें Lost Phone Track Tips
बता दें कि कई ऐसे एप्स हैं, जो इस तरह के काम में आपकी मदद कर सकते हैं। वैसे कई एप्स हैं जो काम नहीं भी करते हैं। लेकिन हम आपको जिस आप एप के बारे में बता रहे हैं वो आपके काम आएगा।
क्या है ये एप?
इस एप का नाम Track it EVEN if it is off है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Hammer Security ने डेवलप किया है। इसको सेटअप करना भी बेहद आसान है। इस एप में फोन स्विच ऑफ का एक डमी ऑप्शन दिया जाता है।
दरअसल फोन चोरी होने के बाद चोर फोन को स्विच ऑफ कर देता हैं और उसे लगता है कि फोन स्विच ऑफ है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। फोन के स्विच हो जाने के बाद भी आपको फोन की कई एक्टिविटी का पता चलता रहेगा। जैसे चोर की लोकेशन, चोर की सेल्फी जैसी जानकारी आपके इमरजेंसी नंबर पर आती रहेंगी। इससे आप आसानी से आप फोन को ट्रैक कर सकेंगे।
जरूर पढ़ें- MG लॉन्च करने जा रही है ये छोटी सी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किमी, जानें फीचर्स और कीमत