Bedsheet Heater: देश की कंपकपांती ठंड की शुरुआत हो चुकी है, और ऐसे में लोग अपने घरों में हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। सर्दीयों के लिए हीटर सबसे खास प्रोडक्ट मे से एक है। लेकिन अगर घर में ज्यादा लोग हैं तो उन लोगों के हिसाब से ज्यादा हीटर हो जाते हैं।
तो आपके घर में बिजली का बिल काफी अधिक बढ़ जाता है। ऐसा ना हो इस बात पर गौर फरमाते हुए हम आपके लिए एक खास तरह का प्रोडक्ट लेकर आए हैं। जो कि हीटर से भी सुरक्षित है, और आपके कमरे के बेड को गर्म करने का काम करता है।
जानिए क्या है यह प्रोडक्ट: Bedsheet Heater
दरअसल हम आज वॉर्मर बेडशीट की बात कर रहे हैं, जो कि मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। ये असल में बिजली से चलता है और इसका उपयोग करके आप बेड को गर्म रख सकते हैं जो कि काफी कठिन काम होता है।
आपको बता दें कि सर्दी के मौसम आने के बाद लोगों को बेड पर जाने से भी डर सताने लगता है, और इसका सबसे मुख्य कारण कपकपाती हुई ठंड है। आपको बता दें कि इस कडकड़ाती ठंड में हीटर का सहारा लेने की जरुरत नहीं है, आप इसके लिए वॉर्मर बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल यह वार्मलैंड पॉलिएस्टर प्रीमियम शॉकप्रूफ इलेक्ट्रिक बेड वार्मर बेडशीट है जोकि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध है। अगर बात इसकी कीमत की करें तो इस बेड शीट की असल कीमत करीब 4 हजार रुपये है लेकिन शानदार डिस्काउंट के साथ आप इसे 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह किसी नॉर्मल सीलिंग फैन से भी सस्ता है, और काफी दमदार प्रोडक्ट भी है। इस बेड में हीट एडजस्ट करने के लिए एक कंट्रोलर दिया गया है। इसके साथ ही इसको चालू और बंद करने के लिए एक स्विच भी दिया गया है।
जरुर पढ़ें: बेहद खास पौधा! हवा को पूरी तरह शुद्ध करता है ये छोटू सा प्लांट, जानिए इसके सभी फायदे
टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद इस शख्स पर आया Disha Patani का दिल! जानें आखिर कौन है ये हैंडसम हंक
Driving License: अच्छी खबर! अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, ये रहा तरीका
Heater को कहें बाय! इस लाल रंग के Bulb से झट से रूम होगा गर्म, जानिए इसकी कीमत